प्रशासन ने शुरू की अनूठी पहल… 70 साल से अधिक के बुजुर्गों, विकलांगों को नहीं जाना पड़ेगा कंट्रोल दुकान
इंदौर । एक तरफ प्रशासन ने राशनखोरों के खिलाफ कार्रवाई करवाई, वहीं गरीबों का राशन हड़पने पर 80 लाख्र रुपए की वसूली भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ 70 साल से अधिक बुजुर्गों, विकलांगों को अब कंट्रोल दुकानों पर नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि उन्हें घर बैठे राशन (Ration) पहुंचाएंगे। इसकी शुरुआत नंदानगर से की गई और यहां रहने वाली गंगा बाई, इंदिरा बाई, निरपत सिंह और देवीलाल जैसे बुजुर्ग उस वक्त भौंचक रह गए जब विधायक और अपर कलेक्टर राशन लेकर उनके घर पहुंचे।
इंदौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह ( Manish Singh ) के निर्देशन में जरूरतमंद वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के हितार्थ अनेक नवाचार किये जा रहे है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप असहाय बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर-घर तक रियायती राशन पहुंचाने के लिये जिले में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का शुभारंभ विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) की उपस्थिति में नन्दा नगर से किया गया।
इस योजना के अंतर्गत चिन्हित बुजुर्गों और दिव्यांगों को हर महिने रियायती राशन घर-घर पहुंचाया जायेगा। नन्दा नगर में विधायक मेंदोला के साथ जिला प्रशासन तथा खाद्य विभाग के अमले चिन्हित बुजुर्गों के घर तक राशन पहुंचाया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप यह योजना शुरू हुई है। इस योजना से जरूरतमंदों को बड़ा लाभ पहुंचेगा। उन्हें राशन लेने के लिए दुकान तक नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें लाइन से भी मुक्ति मिलेगी। यह बहुत अच्छी योजना है।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया कि इंदौर जिले में 543 राशन की दुकानें हैं। इनमें दो लाख 73 हजार पात्रता पर्ची (राशन कार्ड) है। इसके माध्यम से लगभग साढ़े 12 लाख लोगों को रियायती दर पर हर माह राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के चयन की कार्रवाई जारी है। चिन्हित लोगों को घर घर पर राशन पहुंचाया जायेगा। घर तक राशन पहुंचाए जाने के लिए राशन दुकान संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में बायोमेट्रिक के माध्यम से राशन का वितरण हो रहा है। इसलिए जरूरतमंदों को घर तक आसानी से राशन पहुंचाया जा सकेगा। इस कार्य की हर महीने अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।
कल नंदा नगर निवासी वृद्ध निरपत सिंह, देवीलाल, श्रीमती गंगा बाई और श्रीमती इंदिरा बाई को घर जा कर राशन दिया गया। उक्त सभी वृद्धजन 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। घर पर राशन मिलने से उक्त उपभोक्ता अचंभित हुए और उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि अब हमें राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर पर ही हर महीने राशन मिल जाएगा। यह हमारे लिए बहुत ही मददगार योजना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved