img-fluid

इंदौर: फर्जी फर्म और बैंक करंट अकाउंट खोलकर, उस खाते को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश; इंडसइंड बैंक का मैनेजर भी गिरफ्तार

June 15, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) में पिछले दिनों साइबर सेल टीम (Cyber ​​Cell Team) को एक एजेंसी के व्यापारी ने शिकायत की थी, कि उसके साथ ऑनलाइन 85 लाख रुपए की ठगी हुई है। साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के अनुसार उनकी टीम ने शिकायत के आधार जाच शुरू की। जांच में यूपी से इंदौर आकर ऑनलाइन डिलीवरी का काम करने वाले राकेश त्रिपाठी के नाम से इंडसइंड (IndusInd Bank) में करंट अकाउंट मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि इस खाते में लगभग 6 करोड़ रूपये से ज्यादा के फर्जी ट्रांजैक्शन (Fake transaction) किए गए हैं। इसी फर्जी खाते में शिकायत करने वाले गढ़वाल एजेंसी के भी कुछ रुपए ट्रांसफर हुए थे। साइबर टीम द्वारा राकेश त्रिपाठी से पूछताछ करने पर यह सामने आया कि उसका यह खाता इंडसइंड बैंक में काम करने वाले मोहम्मद.जाबाज ने खुलवाया था। सायबर पुलिस ने मोहम्मद जाबाज को गिरफ्तार किया, जो इंडसइंड बैंक की सिया गंज शाखा में बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम करता है।


मोहम्मद जाबाज ने बताया की वह राकेश जैसे जरुरतमंद लोगो को रुपयों का लालच देकर, उनके करंट अकाउंट खुलवाकर, उन्हें ऑनलाइन फ़्रॉड करने वालो को बेच देता है। आरोपी ने पिछले कुछ महीने करीब 35 फर्जी करंट अकाउंट खुलवाए थे जिसमे 15 बैंक अकाउंट ऐसे थे जो देशभर की। विभिन्न एजेंसियों को बेचे गए थे जिसमे करीब कुछ महीने में 138 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुबा था जिसपर साइबर टीम ने सभी 35 खातों को फ्रिज किया है, जिनमें ऑनलाइन ठगी के पैसों को ट्रांसफर किया जाता था। साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया, कि इस मामले सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है, कि इस तरह के मामलों में आजकल निजी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं। शहबाज और उसके अन्य साथियों ने मिलकर एक करंट अकाउंट को 12 लाख रुपए में दुबई के ऑनलाइन ठग गिरोह को भी बेचा है।फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

iPhone में आया बड़े काम का फीचर, फोन स्विच ऑफ करने के लिए अब नहीं दबाना होगा कोई बटन

Sat Jun 15 , 2024
डेस्क। Apple ने WWDC 2024 में अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 की घोषणा की है। iPhone के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्पल ने कई ऐसे फीचर्स जोड़े हैं, जिसकी यूजर्स डिमांड कर रहे थे। कंपनी ने iOS 18 में यूजर्स को कई तरह के कस्टमाइजेशन फीचर के साथ-साथ कंट्रोल ऑप्शन भी दिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved