img-fluid

Indore gang rape case : – दूसरी पत्नी के हाथ अय्याश की तबाही, पहली के हाथ आया सिर्फ एक श्वान

January 18, 2022

  • लड़कियों को फंसाने के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर उम्र दस साल कम और एक करोड़ की कमाई बताता था

इंदौर। कल प्रशासन और पुलिस (administration, police) ने नागदा के अय्याश राजेश विश्वकर्मा (Rajesh Vishwakarma) का मांगलिया (Mangalia) स्थित युवराज फार्म हाउस (Farm House) तोड़ा। यह पूरी कार्रवाई उसकी दूसरी पत्नी की शिकायत पर हुई थी। हालांकि इसकी खबर पहली पत्नी को लगी तो वह भी अपना अधिकार मांगने प्रशासन के पास मौके पर पहुंची और कहा कि इस फार्म हाउस पर उसे कब्जा दिया जाए, क्योंकि उसके बच्चों को पालने के लिए दूसरी कोई संपत्ति नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फार्म हाउस (Farm House) ध्वस्त किए जाने के बाद वहां बंधे अय्याश के पालतू श्वान को लेकर वह अपने घर चली गई।


एसडीओपी पंकज दीक्षित (SDOP Pankaj Dixit) ने बताया कि जांच में पता चला कि राजेश मैट्रिमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर कई लड़कियों के संपर्क में था। उसने लड़कियों को फंसाने के लिए अपनी उम्र 45 के स्थान पर 35 साल दिखा रखी थी तो सालाना कमाई एक करोड़ बताता था। हालांकि वह कोर्ट में इस बात को स्वीकार रहा था कि कई युवतियों के नोटिफिकेशन सोशल मीडिया (Notification Social Media) के माध्यम से उसके पास आते थे। पुलिस को अब तक की पूछताछ में पता चला है कि उसकी एक और पत्नी है। दूसरी पत्नी शिक्षिका ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जबकि पहली पत्नी फार्र्म हाउस (Farm House) पर कब्जा लेने के लिए पहुंची थी। यह भी पता चला है कि दोनों के बीच उसने एक और शादी की थी और उसके भी बच्चे हैं, लेकिन वह महिला अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस उसका भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को पता चला है कि राजेश ने फार्म हाउस पर सांप पाल रखे थे। वह कुछ कुत्तों को गोली भी मार चुका है। इसके लिए प्रमाण एकत्रित किए जा रहे हैं। प्रमाण मिले तो आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी केस दर्ज हो सकता है।

Share:

प्रधानमंत्री मोदी को मंत्री कमल पटेल ने बताया भगवान का अवतार

Tue Jan 18 , 2022
  भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) के कृषि मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचार, भ्रष्टाचार और देश की संस्कृति के विनाश से बने निराशा के माहौल को खत्म करने के लिए भगवान राम और कृष्ण की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘भगवान के अवतार’ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved