इंदौर। राजेश विश्वकर्मा (Rajesh Vishwakarma) केस में नया खुलासा हुआ है। इंदौर फार्महाउस (Indore, Farmhouse) पर अपनी पत्नी के साथ हैवानियत करने वाला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का यह वयक्ति विदेशी युवतियों (Foreign Girls) का खासा दीवाना है। राजेश का लैपटॉप कई राज खोल रहा है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उसके तार कई सेक्स रैकेट भी जुड़े हैं। विदेशी कॉल गर्ल्स (Call Girls) बुलाने के लिए वह अपने दोस्तों से टिकिट बुक करवाता ओर महंगे होटल में जाता था। पुलिस की जांच में अभी और भी खुलासे होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, राजेश का दोस्त आरोपी विवेक आईटी एक्सपर्ट (IT Expert) है। उसने अपने दोस्त राजेश की मदद करने के लिए मामले सबूत मिटा दिए है। हालांकि पुलिस ने दूसरे आईटी एक्सपर्ट (IT Expert) से कुछ अहम जानकारी रिकवर कर ली है, जबकि कुछ डेटा रिकवर होना अभी बाकी है। इसी डाटा के रिकवर होने के बाद कई और भी खुलासे होंगे।
सूत्रों के मुताबिक राजेश विश्वकर्मा कोशिश करता था कि वह ज्यादा से ज्यादा विदेशी लड़कियों से संबंध बनाए। वह पोर्न (Porn) मूवी का भारी शौकीन है और अक्सर अश्लील फिल्म देखने के बाद उसी अन्दाज में विदेशी युवतियों के साथ सम्बन्ध बनाता था। बता दे कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पीड़ित युवती और राजेश की पत्नी ने भी शिकायत की थी कि आरोपी उसे अप्राकृतिक शारिरिक सम्बन्ध बनाने के लिए परेशान करता था। वह पोर्न मूवी चलाकर पत्नी से न्यूड डांस करवाता, फिर उसी तरह सम्बन्ध बनाने को मजबूर करता था।
जानकारी के मुताबिक अरोपी राजेश के कई शहरों में संचालित होने वाले सेक्स रैकेट के सरगनाओं से सीधे सम्बन्ध थे। कई बार फॉरेनर सेक्स वर्कर राजेश के फार्म हाउस पर भी ठहरती थीं। राजेश विश्वकर्मा अय्याशी के लिए अक्सर गोवा और जयपुर जाया करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved