इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) अपराध (crime) एंव अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही (Effective Action) के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना खजराना द्वारा लूट, चोरी, नकबजनी, (robbery, theft, burglary) आदि संपत्ति सबंधी अपराधों में अज्ञात आरोपियों की धर पकड़ लगातार की जा रही है। दिनांक 24/06/2024 को फरियादी ने थाना खजराना पर रिपोर्ट लिखाई थी। कि रात्री लगभग 07.20 बजे अपनी दोस्त के साथ रिंग रोड सर्विस रोड बाम्बे अस्पताल से रिडिशन चौराहा के बीच पैदल पैदल जा रही थी। तभी एक मोटर सायकल पर तीन अज्ञात लडके आये और मेरे हाथ से मेरा पर्स छीन कर तेजी से भाग गये।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 559/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस उपायुक्त ज़ोन 02 अभिनव विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 अमरेन्द्र सिंह द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना कुंदन मण्डलोई के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इस तारतम्य में थाना प्रभारी थाना खजराना मनोज सिंह सेंधव व्दारा घटना की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की धरपकड हेतु रवाना की गई।
पुलिस टीम (Police Team) आरोपीयो की धरपकड हेतु रवाना होकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज (CCTV footage) चैक करते आरोपीयो के संबंध मे पुख्ता जानकारी मिली जिस आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर व्दारा सूचना दी गई की उक्त घटना मे बापू गाँधी नगर मे रहने वाली गैंग ने घटना को अंजाम दिया है। मुखबिर के बताये अनुसार पुलिस टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयो को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर आरोपीयो से घटना मे लूटा गया मश्रुका तथा अन्य मोबाईल व चोरी की मोटर सायकले बरामद कर आरोपीयो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved