इन्दौर। एमवाय परिसर (MY campus) के चंदन (sandal) के पेड़ (trees) काटने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने शाजापुर (shajapur) से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि उनसे कुछ चंदन की लकड़ी भी जब्त हुई है।
एक माह पहले एमवाय अस्पताल परिसर से अज्ञात बदमाश एक गार्ड को हथियारों की नोंक पर धमकाकर आधा दर्जन चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। घटना के समय परिसर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने खुद को घर में बंद कर लिया था और पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद संयोगितागंज पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने फुटेज खंगाले तो एमवाय परिसर के कैमेरे बंद मिले थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज के बाहर पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिले थे, जिसमें एक बदमाश बाइक पर था तो चार लोग कार में थे। ये लोग पेड़ के तने कार में ही लेकर गए थे। पुलिस को शुरू से ही इस मामले में शाजापुर और खंडवा के चंदन तस्करों पर शक था। ये लोग पहले भी इंदौर में सरकारी बंगलों से चंदन के पेड़ काटकर ले जाने के मामले में गिरफ्तार हुए थे। इसके चलते कल पुलिस की टीम खंडवा और शाजापुर गई थी। पुलिस को शाजापुर में सफलता मिली है। बताते हैं कि गिरोह से जुड़े शहजाद और कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से कुछ चंदन भी जब्त हुआ है। उनको लेकर टीम इंदौर पहुंच गई है।