img-fluid

इंदौर : फूटी कोठी फ्लायओवर तैयार, नवरात्रि से शुरू हो जाएगा यातायात

September 26, 2024

खजराना की एक भुजा भी कर देंगे चालू, महापौर ने किया दौरा

इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा निर्माणाधीन फ्लायओवरों (flyover) को इस साल शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। उनमें से फूटी कोठी (Futi Kothi) फ्लायओवर लगभग तैयार हो गया है, जिसे नवरात्रि (Navratri) में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उसके साथ ही खजराना चौराहा (Khajrana Square) पर जो फ्लायओवर बनाया है, उसकी भी एक भुजा बन गई है। उसे भी शुरू कर देंगे, ताकि यातायात का दबाव कम हो सके। कल महापौर ने भी फूटी कोठी चौराहा के फ्लायओवर का अवलोकन किया और प्राधिकरण को सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने का सुझाव भी दिया।


लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण द्वारा डबल डेेकर फ्लायओवर के साथ-साथ एक अन्य फोरलेन फ्लायओवर भी बनाया जा रहा है। डबल डेकर फ्लायओवर में तो हालांकि अभी एक साल का समय लगेगा, मगर धार्मिक स्थल की बाधा दूर होने के चलते फोरलेन का फ्लायओवर अवश्य जल्द पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक चारों प्रमुख चौराहों पर जिन फ्लायओवरों का निर्माण चल रहा है वे जल्द ही पूर्णता के करीब हैं, जिनमें से फूटी कोठी फ्लायओवर का तो निर्माण लगभग पूरा हो गया है और नवरात्रि तक इस पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ खजराना फ्लायओवर की एक भुजा भी तैयार है, उस पर से भी यातायात शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से समय लिया जा रहा है, ताकि वे नवरात्रि में फूटी कोठी और खजराना के फ्लायओवर का लोकार्पण कर सकें। दूसरी तरफ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कल नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ फूटी कोठी क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। महापौर भार्गव ने ब्रिज के समीप सर्विस रोड की चौड़ाई के बारे में भी चर्चा की और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज इंदौर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने व शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Share:

उज्जैन महाकाल के प्रसाद का सैंपल जांच के लिए भेजा

Thu Sep 26 , 2024
इंदौर के मंदिरों में बिकने वाले प्रसाद को लेकर प्रशासन की चुप्पी इंदौर। तिरुपति मंदिर (tirupati temple) के प्रसाद (prasaad) में मिलावट मिलने के बाद उज्जैन (Ujjain) खाद्य विभाग ने महाकाल (Mahakal) के प्रसाद (Prasad) का सैंपल जांच के लिए भेजे है। वहीं इंदौर के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं अब तक कोई सैंपल ना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved