इंदौर। कल रात प्राधिकरण (IDA) और यातायात विभाग (Transport Department) के अधिकारियों ने फूटी कोठी (Futi Kothi ) चौराहा पर सिग्रल फ्री (signal free) का ट्रायल लिया, जो सफल साबित हुआ। अब इस चौराहे के ट्रैफिक सिग्रल को यातायात विभाग ने फिलहाल बंद कर दिया है। इसी तरह का प्रयोग खजराना (Khajrana) चौराहा पर भी किया जाएगा। दरअसल, प्राधिकरण के फ्लायओवरों के चलते अब इन चौराहों पर यातायात सुगम हो गया है और फ्लायओवर के नीचे भी रोटरी बन जाने के बाद सिग्रल की आव.श्यकात नहीं रही।
प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार और यातायात एसीपी अरविन्द तिवारी ने कल रात फूटी कोठी चौराहा को सिग्रल फ्री करने की प्रक्रिया की। दरअसल, कुछ समय पूर्व ही प्राधिकरण द्वारा बनवाए फ्लायओवर का लोकार्पण हुआ था। मगर चौराहा और सर्विस रोड पर कुछ काम बचे थे, जो अब पूरे हो गए हैं, जिसके चलते ट्रैफिक सिग्रल की आवश्यकता नहीं है। हालांकि यातायात विभाग ने लगे हुए सिग्रल को हटाया नहीं है, बल्कि उसे फिलहाल बंद कर दिया है, ताकि भविष्य में वीआईपी मूवमेंट या अन्य किसी कारण से अगर सिग्रल चालू करना पड़े तो दिक्कत न हो। यानी फूटी कोठी चौराहा अब सिग्रल फ्री हो गया है। इसी तरह अब खजराना चौराहा के ट्रैफिक सिग्रल को भी कुछ दिनों में बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल यहां पर भी दोनों भुजाएं चालू होने के बाद यातायात अत्यंत सुगम हो गया है और पहले जो जाम की समस्या थी या चौराहा को क्रॉस करने में समय लगता था वह अब खत्म हो गया। भंवरकुआ चौराहा पर सिग्रल इसलिए चालू है क्योंकि बीआरटीएस कॉरिडोर की सिटी बसें चलती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved