img-fluid

इन्दौर : विमानतल से लेकर रेडिसन, बापट, विजयनगर के कई इलाके मेहमानों के लिए संवरे

November 23, 2024

स्वच्छता के रियल हीरो सफाईकर्मियों की म्यूरल भी लगाएंगे, खाली पड़े हिस्सों में लगाए आकर्षक पौधे

इन्दौर। यूरेशियन (Eurasian) बैठक को लेकर नगर निगम (municipal corporation) ने शहर के कई क्षेत्रों में मार्गों को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ-साथ डिवाइडरों के रंगरोगन (paint of dividers) और उन्हें संवारने का काम शुरू कर दिया है। रेडिसन चौराहे पर इंदौर के सफाईकर्मियों (Cleaners) को रियल हीरो बताते हुए उनकी म्यूरल्स लगाने की तैयारी है। बापट, विजयनगर, रेडिसन, विमानतल सहित कई इलाकों की सडक़ों पर रातोरात डामरीकरण किया जा रहा है।


दो दिन पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अधिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया था और इस दौरान तमाम व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने को कहा था। इसी के बाद निगम की टीमें कई मार्गों को सजाने-संवारने में जुट गई हैं। पिछले दो दिनों से बड़े पैमाने पर कई सडक़ों पर कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें रेडिसन चौराहे के आसपास के हिस्सों में आकर्षक पौधारोपण करने के साथ-साथ चौराहे के टर्निंग पर सफाई कर्मचारियों की म्यूरल लगाई जाएगी। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक इंदौर में स्वच्छता के रियल हीरो सफाईकर्मी ही हैं और इसी के चलते आकर्षक म्यूरल एक-दो दिन में लग जाएंगी। उक्त क्षेत्र के कई हिस्सों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए जा रहे हैं, वहीं मेट्रो की लाइनों के आसपास नीचे खाली पड़ी जमीनों पर भी पिछले दो दिनों से उद्यान विभाग की टीमें अलग-अलग कार्य में जुटी हैं। रेडिसन चौराहे पर आने वाले दिनों में कई अन्य कार्य भी होना हंै। इसके लिए डेढ़ करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। उनके मुताबिक बीआरटीएस, मेट्रो, विजयनगर, बापट, विमानतल और डेली कालेज से लेकर अन्य हिस्सों में सडक़ संवारने के काम चल रहे हैं और कई जगह रातोरात डामरीकरण किया जा रहा है। दो से तीन दिनों में शहर के कई इलाके चकाचक हो जाएंगे, वहीं स्कीम 78 में भी उद्यान को आकर्षक बनाने का काम चल रहा है।

Share:

Indore : सरकारी शादी में जमा हुए कचरे का मौके पर ही निपटान किया

Sat Nov 23 , 2024
इसलिए सफाई में नंबर वन है इन्दौर… इन्दौर। स्वच्छता (Cleaning) में कई बार अलग-अलग पैमानों पर इंदौर (Indore) ने रिकार्ड (Record) कायम किया है और यहां की सफाई व्यवस्था और मुस्तैदी इसे अन्य शहरों से अलग करती है। कल दलालबाग में आयोजित हुए मुख्यमंत्री कन्यादान (chief minister kanyadaan) कार्यक्रम के दौरान वहां नाश्ते और भोजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved