इंदौर। इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) 1 अक्टूबर से जल्दी बंद होगा। यहां रात को सबसे देरी से आने वाली लखनऊ फ्लाइट (Lucknow Flight) का समय बदलकर शाम का किया जा रहा है। इसके कारण अब एयरपोर्ट रात 1 तक खुला रहने के बजाय 10.30 बजे ही बंद हो जाएगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airline) द्वारा 1 सितंबर से शुरू की गई लखनऊ फ्लाइट (Lucknow Flight) रात को 11.50 बजे इंदौर आती है। यह इंदौर आने वाली सबसे आखिरी उड़ान है, लेकिन अब कंपनी इस उड़ान का समय बदल रही है। 1 अक्टूबर से यह उड़ान लखनऊ से शाम 5.20 बजे रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। हालांकि देर रात इंदौर आने के बाद यह विमान इंदौर में ही रुकता था और सुबह हैदराबाद फ्लाइट के रूप में जाता था, लेकिन अब कौन सा विमान यहां रुकेगा यह अभी कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है।
10.30 बजे बंद होगा एयरपोर्ट
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ फ्लाइट के देर रात चलने पर यात्रियों के बाहर निकलने के चलते एयरपोर्ट करीब 1 बजे तक चालू रहता था, पर अब समय बदलने पर इंदौर आने वाली आखिरी उड़ान 9.35 बजे मुंबई फ्लाइट होगी, वहीं जाने वाली आखिरी उड़ान रात 9 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट होगी। इस कारण रात करीब 10.30 बजे तक एयरपोर्ट बंद कर दिया जाएगा।
वॉच ऑवर्स कम होने से रात की उड़ानों को नुकसान
एयरपोर्ट के खुले रहने के समय को वॉच ऑवर्स (Watch Hours) कहा जाता है। इसके कम हो जाने से देर रात कई बार दूसरे शहरों से डायवर्ट या इमरजेंसी में आने वाली उड़ानों को इंदौर एयरपोर्ट पर सुविधा नहीं मिल पाएगी, लेकिन अगर कोई नियमित उड़ान दोबारा देर रात के लिए शुरू होती है तो प्रबंधन दोबारा वॉच ऑवर्स बढ़ाएगा।
यात्रियों की कमी के चलते बदला समय सप्ताह में सातों दिन होगा संचालन ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Association of India) के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि देर रात की उड़ान होने के कारण इस फ्लाइट को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे थे। जो यात्री आ रहे थे उन्हें भी असुविधा होती थी। इसे देखते हुए कंपनी ने इस फ्लाइट का समय बदला है। वहीं कंपनी ने इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में सातों दिन करने का फैसला भी लिया है। अभी यह फ्लाइट सप्ताह में मंगल और गुरुवार को नहीं चलती है, लेकिन 1 अक्टूबर से रोजाना चलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved