इंदौर। देश में बढ़ते कोरोना (Corona Vaccine) के बीच तेजी से वैक्सीनेशन भी चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक देने के बाद अब भारत सरकार आम नागरिकों को भी टीका देने जा रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भी एक मार्च (March) से टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए मोबाइल एप (Mobile App) आरोग्य सेतु (Aarogy Setu) और कोविन एप (Co-win App) के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके जरिए फ्री (Free) में टीकाकरण किया जाएगा।
यह टीकाकरण आम नागरिकों के लिए 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के उम्र के ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए आम नागरिक अपने मोबाइल (Mobile)में आरोग्य सेतु या कोविन एप के जरिए पंजीयन करा सकेंगे। इसी वक्त स्लाट बुकिंग (Booking) के लिए टाइम टेबल (Time Table) और टीकाकरण केंद्र की जानकारी ऐप पर मिल जाएगी। इसके लिए अपने नाम पते की आइडी (ID) देना होगी। निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का पैसा लगेगा, जबकि सरकारी टीकाकरण सेंटर पर यह फ्री (Free) में उपलब्ध रहेगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन : आम नागरिकों को मोबाइल ऐप से भेजे गए ओटोपी से पंजीयन होगा। इस दौरान फोटो आइडी की डिटेल भरनी होगी। पहले डोज (Dose) का पंजीयन न कर पाने वालों को भी रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिलेगी।
ऐसे मिलेगा अप्वाइंटमेंट : टीकाकरण का टाइम टेबल (Time Table) जिला स्तर से तैयार होगा। इस आधार पर हितग्राही टीका लगवाने स्लाट बुक कर सकेंगे। सेकंड डोज का अप्वाइंटमेंट स्वतः जनरेट हो जाएगा।
ये है Indore केंन्द्र : शासकीय पी.सी.सेठी अस्पताल, सिविल हॉस्पीटल महु, महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज, इन्डेसक मेडिकल कॉलेज, चोइथराम हॉस्पीटल, मेडिकेयर हॉस्पीटल।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved