img-fluid

इंदौर : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, हवाई मार्ग से उड़ाकर ले गया, जमीन पर उतरते ही रंग दिखा गया

August 18, 2024

इंदौर। एक तलाकशुदा महिला (Divorced woman) को इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्त (Friend) बना धोखा दे गया। उसने महिला को बरगलाकर उसके साथ इंदौर से दिल्ली के लिए हवाई जहाज (airplane) से उड़ान तो भरी, लेकिन पहुंचने के बाद उसने अपना रंग (true colors) दिखा दिया। महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।



बाणगंगा पुलिस ने बताया कि महिला का उसके पति से 2016 में तलाक हो गया था, जिसके बाद वह छोटा-मोटा काम कर अपना जीवनयापन करने लगी। दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती मो. अकील निवासी यूपी से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात भी एक धार्मिक यात्रा के दौरान हुई और फिर बाद में अकील महिला से मिलने इंदौर आया और धमकाकर उसका शोषण किया। महिला को प्लेन से वह दिल्ली लेकर गया। जब महिला ने उससे शादी की बात कही तो वह कहने लगा कि वह पहले से शादीशुदा है व उसके दो बच्चे है। महिला अकील की बात सुनकर घबरा गई। उसने तुरंत ही इंदौर में रहने वाले रिश्तेदारों से इसकी शिकायत की और फिर अकील के साथ वह इंदौर आई। अकील को महिला और उसके रिश्तेदारों ने बाणगंगा पुलिस को सौंपा है। अकील पर केस भी दर्ज कर लिया गया है।

Share:

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने तक विरोध जारी रहेगा

Sun Aug 18 , 2024
आज सुबह 6 बजे 24 घंटे की हड़ताल खत्म मगर… जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन ने कहा , हड़ताल खत्म नहीं स्थगित की है इन्दौर (Indore)। इंदौर सहित पूरे देश में 24 घण्टे की देशव्यापी हड़ताल (Nationwide strike) आज सुबह 6 बजे भले ही खत्म हो गई है, मगर जब तक प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved