• img-fluid

    इंदौर: गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन से मिलने आते थे फ्रेंड, जांच के बाद हॉस्टल वार्डन निलंबित

  • July 17, 2024

    महू। इंदौर जिले (Indore district) की महू तहसील (Mhow Tehsil) में आने वाले ग्राम चोरल (Village Choral) में आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) के गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में वार्डन (Warden) के खिलाफ छात्राओं की शिकायत पर मंगलवार को अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। जांच में प्रारंभिक तौर पर वार्डन पर छात्रावास में अनैतिक कार्य के लिए जिम्मेदार माना है। इसके बाद देर रात वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया।

    जानकारी के अनुसार इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को ग्राम चोरल के आदिमजाति कल्याण विभाग के छात्रावास की वार्डन शिल्पा गौड़ के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसमें बताया था कि वार्डन छात्रावास में बाहर के व्यक्ति को बुलाती है। साथ ही उसके साथ शराब पीकर अनैतिक कार्य करती हैं।


    इस मामले में कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। इसके तहत मंगलवार को एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा, परियोजन अधिकारी मोहन सोनी, महिला अधिकारी व पटवारी को लेकर मौके पर जांच करने पहुंचे।

    टीम ने गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से बात की। साथ ही छात्रावास के आसपास के लोगों से भी बात कर बयान लिए। छात्राओं ने बताया कि लगभग रोज एक व्यक्ति आता है और वार्डन के साथ में रहता हैं। दोनों अनैतिक कार्य करते हैं। टीम ने आसपास के लोगों से बात की तो पता चला कि नारायण पटेल नाम का व्यक्ति हॉस्टल में आता था और घंटों रहता था। उसकी कार व ड्राइवर बाहर रहते थे। नारायण शराब भी लाता था और दोनों शराब भी पीते थे।

    Share:

    'असम में हो गई है 40 फीसदी मुस्लिम आबादी', CM हिमंत बिस्व सरमा ने डेमोग्राफी बदलने पर कही बड़ी बात

    Wed Jul 17 , 2024
    रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार (17 जुलाई) को राज्य में बदलती ‘डेमोग्राफी’ (Demography) पर बड़ा बयान दिया. हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया कि असम में मुस्लिम आबादी (Muslim population) 40 फीसदी तक पहुंच गई है. उनका ये बयान झारखंड के रांची (Ranchi) में हुई एक सभा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved