इंदौर (Indore)। नकली नोट (Fake Notes) बनाने वाले शातिर अपराधी (vicious criminal) वाले तस्करों को अधिक मुनाफा देने के लालच में उनसे देश के कई राज्यों में इन नोटों की तस्करी करवा कर उन्हें बाजार में चलवा रहे हैं। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार (Four vicious smugglers arrested) किया है जो शहर में नकली नोट खपाने के लिए घूम रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
थाना प्रभारी कनाडिया जगदीश जामरे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कार जिसका नंबर एमपी 04 सीएस 5791 है, मैं चार युवक सवार हैं और वह बड़ी मात्रा में नकली नोट शहर में खपाने के लिए घूम रहे हैं. पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर बायपास स्थित शराब की दुकान से चार युवकों संदीप सिंह पंजाबी किताब गुरमेल सिंह उम्र 25 साल निवासी बीना जिला सागर, मनिंदर सिंह पिता लाल सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी विदिशा, विकास पिता दामोदर प्रसाद शर्मा उम्र 42 साल निवासी विदिशा और राहुल पिता खलक सिंह लोधी उम्र 26 वर्ष निवासी विदिशा को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी लेने पर युवकों के पास से 28000 रुपए के नकली नोट मिले. पुलिस ने नकली नोटों के साथ कार को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लुधियाना से खरीदे थे नकली नोट
वहीं, चारों शातिर आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अधिक मुनाफा कमाने के लालच में उन्होंने पंजाब के लुधियाना से नकली नोट खरीदकर मंगवाए थे जिन्हें वे कालाबाजारी कर शहर में खपाना चाहते थे. वहीं चारों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस उन्हें नक़ली नोट की सप्लाई करने वाले लुधियाना निवासी मम्मी प्रधान की खोजबीन में जुट गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved