img-fluid

इन्दौर : 240 स्कूली बच्चों को अभ्यारण्य की सैर कराएगा वन विभाग, वन्य जीवों का महत्व भी समझाएगा

December 28, 2024

राला मण्डल में नए साल में दो अनुभूति कैम्प लगेंगे

इन्दौर। वन विभाग (Forest department) नए साल में, स्कूली बच्चों (school children) को पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) से जोडऩे और उन्हें वन्य जीवों (Wildlife) का महत्व समझाने के लिए रालामण्डल (Ralamandal) की पहाड़ी पर अनुभूति कैम्प लगाने जा रहा है । यह दोनों कैम्प नए साल के पहले और दूसरे सप्ताह में लगाए जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स का चयन भी कर लिया है ।



रालामण्डल अभ्यारण्य एसडीओ योहान कटारा ने बताया कि 8 से 12 क्लास के स्टूडेंट्स के लिए रालामण्डल पहाड़ी पर 2 अनुभति शिविर लगाने जा रहे है। यह अनुभूति कैम्प 4 जनवरी और 9 जनवरी को लगाए जाएंगे। इस दौरान स्टूडेंट्स को अभ्यारण्य की सैर कराई जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों द्वारा इन्हें जंगल मे मौजूद पेड़ों की प्रजातियां ,औषधियों से सम्बन्धित जड़ी-बूटियों सहित वन्य जीवों बारे में जानकारी दी जाएगी । स्कूली बच्चों को सैर कराने के लिए रालामण्डल वन प्रशासन द्वारा पहले से ही रास्ते का चयन कर लिए गया है । रास्ते का चयन करते वक्त यह ध्यान रखा जाता है कि इस रास्ते में कई प्रजाति के पेड़-पौधे, वनस्पति और वन्य जीवों के पग चिन्ह हों, उनके रहने के स्थान बने हों, उनकी विष्ठा पड़ी हो, जिससे स्टूडेंट्स को वन्य जीवों के बारे में जानकारी दी जा सके।

पर्यावरण से जोडऩे के लिए लगाते हैं कैम्प
वन्य प्रशासन स्कूली बच्चों को वन्य की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण सहित वन्य जीवों से जोडऩे, उन्हें जंगल के जीवन की अनुभूति कराने के लिए हर साल अनुभूति कैम्प का आयोजन करता है। इंदौर वन विभाग को इस बार 10 अनुभूति कैम्प लग्गने का लक्ष्य मिला है। यह कैम्प इन्दौर वन विभाग की सभी महू, मानपुर,चोराल रेंज में लगाये जाना है।

Share:

डिजिटल वॉलेट में पैसे भेजना अब आसान, सेम ऐप का इस्तेमाल जरूरी नहीं

Sat Dec 28 , 2024
नई द‍िल्‍ली: अगर आप वॉलेट यूजर हैं तो आपके ल‍िए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) न्‍यू ईयर ग‍िफ्ट लेकर आया है. जी हां, आरबीआई ने नये साल से ठीक पहले एक नई नीत‍ि की घोषणा की है, ज‍िसके अनुसार प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) के जर‍िए पेमेंट के ल‍िए UPI का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकेगा. इस बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved