राला मण्डल में नए साल में दो अनुभूति कैम्प लगेंगे
इन्दौर। वन विभाग (Forest department) नए साल में, स्कूली बच्चों (school children) को पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) से जोडऩे और उन्हें वन्य जीवों (Wildlife) का महत्व समझाने के लिए रालामण्डल (Ralamandal) की पहाड़ी पर अनुभूति कैम्प लगाने जा रहा है । यह दोनों कैम्प नए साल के पहले और दूसरे सप्ताह में लगाए जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स का चयन भी कर लिया है ।
पर्यावरण से जोडऩे के लिए लगाते हैं कैम्प
वन्य प्रशासन स्कूली बच्चों को वन्य की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण सहित वन्य जीवों से जोडऩे, उन्हें जंगल के जीवन की अनुभूति कराने के लिए हर साल अनुभूति कैम्प का आयोजन करता है। इंदौर वन विभाग को इस बार 10 अनुभूति कैम्प लग्गने का लक्ष्य मिला है। यह कैम्प इन्दौर वन विभाग की सभी महू, मानपुर,चोराल रेंज में लगाये जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved