• img-fluid

    Indore: एरोड्रम थाना क्षेत्र में तांत्रिक के घर पर वन विभाग का छापा

  • December 20, 2021


    इंदौर। वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के अंतर्गत आज मुखबिर की सूचना के आधार पर एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome area) में वन विभाग ने छापा मार कार्रवाई की, छापे के दौरान आरोपी के घर से 2 कछुए बरामद हुए है। वन सरंक्षक नरेन्द्र पांडवा (Forest Conservator Narendra Pandava) के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार नही किया है, इस प्रकरण को कोर्ट के सुपुर्द किया जायेगा , इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायगी।


    आगे उन्होंने बताया कि वन विभाग (forest department) को गोपनीय तौर पर सूचना मिली थी कि अखण्ड नगर निवासी अजय मिश्रा यंत्र मंत्र सहित तांत्रिक पूजा अनुष्ठान के लिए वन्य जीव व मृत वन्य जीवों के अवशेष का व्यापार करता है। इसी खबर के आधार पर आज लगभग 12 बजे यंहा टीम रवाना की गई ,वँहा छापा मारने के दौरान सारे घर की सघन तलाशी की गई। तलाशी के दौरान जीवित 2 कछुवे मिले है । मौका स्थल पर कछुवे का पंचनामा बनवा कर वन विभाग की टीम कछुए लेकर आ गई है। वन विभाग के विशेषज्ञ यह पता लगा रहे है कि बरामद कछुए विलुप्त प्रजाति के है या सामान्य प्रजाति के कछुए है। यदि विलुप्त प्रजाति के कछुए हुए तो कानूनन कार्रवाई की जायगी।

    Share:

    ऐश्वर्या राय बच्चन से ED की पूछताछ 5 घंटे से ज्यादा चली, जानिए मामला

    Mon Dec 20 , 2021
    मुम्बई। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 2016 के ‘पनामा पेपर्स लीक’ (Panama Papers Leak) से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुईं । ईडी द्वारा अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की 48 वर्षीय पुत्रवधू से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved