जिन मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि शहर में किसी प्रकार के राजनीतिक आयोजन नहीं होंगे, वे सभी वहां मौजूद थे
इन्दौर। कल राऊ क्षेत्र (Rau area) में एक ही सडक़ के भूमिपूजन में तीसरी बार (third time) नारियल फोडऩे (coconut breaking) पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकाल (covid protocol) की खूब धज्जियां उड़ाईं, जबकि इन्हीं लोगों ने ये प्रोटोकाल बनाया था कि राजनीतिक आयोजन नहीं होंगे और न ही 6 से अधिक लोग इक_े होंगे।
शहर में भले ही कोरोना के मरीजों का सरकारी आंकड़ा कम हो गया हो, लेकिन संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। शहर को अनलॉक करने के लिए जो गाइड लाइन कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (minister Tulsi Silavat) की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों ने बनाई थी, उसका वे खुद ही सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। कल राऊ विधानसभा (Rau assembly) में हुए एक सडक़ के भूमिपूजन में मंत्री सिलावट और उषा ठाकुर की मौजूदगी में मजमा जमाया गया। इस मजमे में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, भाजपा नेता मधु वर्मा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद थे। हालांकि यह इसी सडक़ का तीसरा भूमिपूजन था, क्योंकि एक बार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंत्री पटवारी कमलनाथ (Kamal Nath) से इसका भूमिपूजन करवा चुके हैं और उसके बाद शिवराज सरकार (Shivraj government) आने के बाद एक कार्यक्रम में अनेक कार्यों का भूमिपूजन किया गया था, उसमें ये सडक़ भी शामिल थी। दो-दो बार इस सडक़ के नाम का नारियल फोडऩे के बाद कल तीसरी बार यह आयोजन हुआ। तर्क दिया गया कि इसका काम शुरू हुआ है, इसलिए भूमिपूजन किया गया है। हालांकि भूमिपूजन में न तो कोविड प्रोटोकाल (covid protocol) का पालन किया गया और न ही रूल ऑफ सिक्स का, जिसमें 6 से ज्यादा लोग एक स्थान पर इक_ा नहीं हो सकते।
जिम्मेदारों के जवाब
कार्यक्रम तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ ही हुआ, लेकिन कुछ लोग आ गए थे। इसके लिए थोड़ी देर परेशानी हुई। बाद में मैंने सबको दूर किया।
-तुलसी सिलावट, मंत्री
मैंने भीड़ को लेकर वहां बात भी की थी। वहां कम लोगों को बुलाया था, लेकिन विधायक पटवारी ने मैसेज कर अपने लोगों को बुलवा लिया।
-शंकर लालवानी, सांसद
हमें तो केवल सडक़ के काम को शुरू करना था। हमने ही इस काम को अपनी सरकार में मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाया था। इसलिए हमने 12-13 लोगों को बुलाया था, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता भी वहां आ गए।
-मधु वर्मा, कार्यक्रम आयोजक
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved