• img-fluid

    INDORE : 46 माह सरवटे बस स्टैंड पर फिर पहियों पर लौटी रौनक, सुबह से शुरू हुईं बसें

  • March 23, 2022

    जानकारी के अभाव में कई यात्री नौलखा बस स्टैंड भी पहुंचे, सरवटे पर नई व्यवस्थाओं के कारण असमंजस में भी नजर आए यात्री
    इंदौर।
    इंदौर (Indore) को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश के प्रमुख शहरों से जोडऩे वाले सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) पर 46 माह बाद आज सुबह से फिर रौनक लौट आई। सुबह से यहां से पहले की तरह प्रमुख मार्गों की बसों (Buses) का संचालन (Operational) शुरू हुआ। इससे पश्चिमी और मध्य क्षेत्र के लोगों को यात्रा के लिए एक बार फिर आसानी हुई। दूसरी ओर जानकारी के अभाव में सुबह से कई यात्री नौलखा बस स्टैंड (Naulakha Bus Stand) भी पहुंचे, जिन्हें थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

    सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) के जीर्णोंद्धार के लिए 28 मई 2018 से यहां से बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। तय समय से काफी लेट बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को ही इसका उद्घाटन किया गया और कल रंगपंचमी (Rangpanchami) पर बसें (Buses) बंद होने के कारण आज सुबह से ही यहां से 46 माह बाद दोबारा यात्री बसों का संचालन शुरू किया गया। बसें शुरू होने से ना सिर्फ बस स्टैंड (Bus Stand) पर रौनक बन आर्इं, बल्कि पूरे सरवटे क्षेत्र में उत्साह का माहौल नजर आया।

    सुबह नौलखा बस स्टैंड पहुंचे यात्री
    सरवटे (Sarwate) से बसों का संचालन बंद होने के बाद से यहां से चलने वाली ज्यादातर प्रमुख बसें नौलखा बस स्टैंड (Naulakha Bus Stand) से संचालित हो रही थीं। आज से सरवटे से बसों का संचालन दोबारा शुरू हुआ, लेकिन कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। इसके कारण कई यात्री सुबह नौलखा बस स्टैंड (Naulakha Bus Stand) पहुंच गए। इसे देखते हुए कुछ बस संचालकों ने नौलखा से सरवटे होते हुए भी बसें भी चलाईं, वहीं कई यात्रियों को सरवटे ही आना पड़ा।


    100 से ज्यादा बसें यात्रियों को देंगी सुविधा
    एआईसीटीएसएल (AICTSL) के सीईओ संदीप सोनी (CEO Sandeep Soni) ने बताया कि आज से सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) शुरू होने के साथ ही प्रमुख सिटी बसों के मार्ग में सरवटे को जोड़ दिया गया है। इसके बाद आज से 100 से ज्यादा सिटी बसें दिनभर में कई बार यहां से होकर गुजरेंगी और यात्रियों को यहां तक जाने और आने में मदद करेंगी। भविष्य में नई सिटी बसें आने पर कुछ बसों का संचालन यहीं से किया जाएगा।

    19 से ज्यादा प्रमुख शहरों के लिए रोजाना चलेंगी 387 बसें
    प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन ( Prime Route Bus Owners Association) के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया कि आज सुबह से ही सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) से बसों का संचालन शुरू किया गया है। यहां से मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) और राजस्थान (Rajasthan) के 19 प्रमुख शहरों के लिए रोजाना 387 बसों का संचालन होगा। इन शहरों में खरगोन, बड़वानी, सेंधवा, मनावर, शिर्डी, पुणे, अमरावती, जालना, बुरहानपुर, खंडवा, ओंकारेश्वर, सनावद, झिरन्या, उज्जैन, आगर, सुसनेर, झालावाड़, कोटा और जयपुर शामिल हैं।


    भोपाल और शाजापुर की 150 बसें तीन इमली से ही चलेंगी
    सरवटे से बसों का संचालन शुरू होने के बाद भी पूर्व में यहां से चलने वाली भोपाल (Bhopal) और शाजापुर (Shajapur) रूट की बसें यहां से दोबारा नहीं शुरू की गई हैं। इन बसों को सरवटे के बंद होने पर तीन इमली बस स्टैंड से चलाया जा रहा था। शर्मा ने बताया कि भोपाल रूट की बसें जहां भोपाल के साथ ही सागर, रीवा, सतना, जबलपुर तक जाती हैं, वहीं शाजापुर रूट की बसें शाजापुर के साथ ही पचोर, ब्यावरा, गुना और ग्वालियर, नरसिंहगढ़ जैसे प्रमुख शहरों तक जाती हैं। इंदौर से रोजाना इन रूट्स पर 150 से ज्यादा बसों का संचालन होता है। इन बसों का संचालन तीन इमली से ही जारी रहेगा।

    Share:

    बारिश के मौसम में इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस का टाइम बदलेगा

    Wed Mar 23 , 2022
    कोंकण रेलवे से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन इंदौर। कोंकण रेलवे में बारिश के मौसम में होने वाली जोरदार बारिश के कारण रेल यातायात बड़े स्तर पर प्रभावित होता है। इसके कारण ट्रेनों को भी रिशेड्यूल करना पड़ता है। रेलवे ने इंदौर से चलने वाली कोचुवेली एक्सप्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved