– 13 को शुरू होने वाली फ्लायबिग एयरलाइंस की इंदौर-गोंदिया फ्लाइट
– नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गोंदिया एयरपोर्ट से फ्लाइट का इंदौर से ही करेंगे शुभारंभ
– गोंदिया में अंग्रेजों के समय से बनी है हवाई पट्टी, लेकिन अब तक कभी शुरू नहीं हुई नियमित यात्री उड़ान
इंदौर।
13 मार्च से इंदौर (Indore) से पहली बार महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) के लिए सीधी फ्लाइट (Direct Flight) शुरू होने जा रही है। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इंदौर से जाने वाली यह फ्लाइट गोंदिया एयरपोर्ट (Gondia Airport) पर उतरने वाली इतिहास की पहली फ्लाइट होगी। यानी इंदौर से जाने वाली फ्लाइट ही गोंदिया एयरपोर्ट का उद्घाटन (Inauguration) करेगी। इस फ्लाइट के जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) इंदौर से ही गोंदिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली हैदराबाद फ्लाइट (Hyderabad Flight) को ऑनलाइन (Online) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
देश में पहली बार इंदौर (Indore) को अपना बेस बनाकर उड़ानों को शुरू करने वाली फ्लायबिग एयरलाइंस (Flybig Airlines) इंदौर के खाते में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करने जा रही है। कंपनी 13 मार्च से इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद की उड़ान शुरू करने जा रही है। यह फ्लाइट सुबह 10.20 बजे इंदौर से उड़ान भरकर 11.45 बजे गोंदिया (Gondia) पहुंचेगी। इसके साथ ही यह गोंदिया में बने एयरपोर्ट पर उतरने वाला पहला विमान होगा। इस कार्यक्रम में मंत्री सिंधिया के साथ ही सांसद शंकर लालवानी भी इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे। बताया जा रहा है कि इंदौर से जाने वाली फ्लाइट को सांसद लालवानी (MP Shankar Lalwani) हरी झंडी दिखाएंगे, वहीं जब विमान गोंदिया पहुंचेगा और वहां से पहली बार 12.05 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगा तो इंदौर से ही मंत्री सिंधिया इस उड़ान का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाएंगे। कंपनी के जीएम सेल्स तारिक अब्बासी ने बताया कि गोंदिया एयरपोर्ट पर 13 मार्च को पहली बार कोई कमर्शियल यात्री विमान उतरेगा और नियमित उड़ान की शुरुआत होगी।
अंग्रेजों के समय से बनी है हवाई पट्टी
महाराष्ट्र (Maharashtra) का गोंदिया (Gondia) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सीमा पर आता है। एक्सपट्र्स की मानें तो यहां अंग्रेजों के शासनकाल में 1940 में हवाई पट्टी बनाई गई थी। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी गोंदिया से ही हैं। यहां शासकीय फ्लाइंग क्लब है, जहां पायलेट्स को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर कान्हा नेशनल पार्क है। वहीं यहां 300 से ज्यादा राइस मिल हैं, जहां से चावल विदेशों तक एक्सपोर्ट किया जाता है।
यह होगा फ्लाइट शेड्यूल
पहली फ्लाइट जरूर इंदौर (Indore) से गोंदिया (Gondia) जाएगी, जिसके लिए कल ही विमान हैदराबाद से इंदौर आ जाएगा। लेकिन रोजाना यह फ्लाइट हैदराबाद से 6.20 बजे रवाना होकर 8.15 बजे गोंदिया (Gondia) पहुंचेगी। वहां से 8.35 बजे रवाना होकर 10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से 10.20 बजे उड़ान भरकर विमान 11.45 बजे गोंदिया (Gondia) पहुंचेगा और वहां से 12.05 बजे उडक़र 1.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। फ्लाइट का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved