img-fluid

इंदौर की ऊंची उड़ान, 3.44 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान

December 03, 2024

  • हवाई इतिहास में सबसे ज्यादा यात्रियों वाला रहा नवंबर माह

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर नवंबर माह में हवाई यात्रियों ने इतिहास रच दिया। इंदौर के 87 सालों के हवाई इतिहास में नवंबर माह में सर्वाधिक यात्री मिले हैं। नवंबर में इंदौर से 3.44 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया, जो इतिहास में एक माह की सर्वाधिक यात्री संख्या है। खास बात यह है कि अक्टूबर की अपेक्षा उड़ानें कम होने के बाद भी इंदौर ने यह इतिहास रच दिया।

यह खुलासा एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा हाल ही में तैयार की गई नवंबर की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में (1 से 30 नवंबर के बीच) इंदौर से कुल 2 हजार 594 उड़ानों का संचालन हुआ, जिसमें 3 लाख 44 हजार 591 यात्रियों ने सफर किया। अब से पहले कभी भी किसी भी माह में इंदौर से इतने हवाई यात्रियों ने कभी सफर नहीं किया है। अक्टूबर से तुलना करें तो अक्टूबर माह में कुल 2 हजार 696 उड़ानों का संचालन हुआ था, जिसमें 3 लाख 23 हजार 668 यात्रियों ने सफर किया था। इस तरह से अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में 102 उड़ानें घटी हैं, जबकि यात्रियों की संख्या में 20 हजार 923 का इजाफा हुआ है। यानी एक ही माह में इंदौर से 20 हजार यात्री बढ़े हैं।


रात की उड़ानें बंद होने के बाद यात्री बढऩा बड़ी सफलता
यात्रियों की यह वृद्धि तब हुई, जब 26 अक्टूबर से इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम शुरू होने के कारण एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए थे कि वे विंटर शेड्यूल में अपनी उड़ानों का समय रात 12 से सुबह 6 के बीच न रखें, क्योंकि रनवे का काम शुरू होने से उड़ानों का संचालन नहीं हो पाएगा। इसे देखते हुए 26 अक्टूबर से ही रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों का संचालन बंद हो चुका है। इसके बावजूद इंदौर से नवंबर में यात्री संख्या में जबरदस्त उछाल आया है।

3.39 लाख घरेलू और 4 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने किया सफर
रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर माह में इंदौर से कुल 2,558 घरेलू उड़ानों का संचालन हुआ, जिनमें 3,39,747 यात्रियों ने सफर किया। इनमें 1,66,051 आने वाले और 1,73,696 जाने वाले यात्री शामिल थे। वहीं इस दौरान कुल 36 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन हुआ, जिनमें कुल 4844 यात्रियों ने सफर किया। इनमें 2370 आने वाले और 2474 जाने वाले यात्री शामिल थे।

दिसंबर में और यात्री बढऩे की उम्मीद
ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि नवंबर में यात्री संख्या बढऩा इंदौर की एविएशन और टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर में नए साल का जश्न और विंटर वेकेशन में यात्री देश-विदेश में बड़ी संख्या में घूमने जाते हैं। इसे देखते हुए उम्मीद है कि इस माह यात्री संख्या सारे रिकार्ड तोड़ देगी।

इससे पहले दिसंबर 2023 में मिले थे सर्वाधिक यात्री
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले सबसे ज्यादा यात्रियों का कीर्तिमान दिसंबर 2023 के नाम था, जब इंदौर से 2,617 उड़ानों में 3 लाख 35 हजार 710 यात्रियों ने सफर किया था। इसके बाद से यात्री संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव चलता रहा। वहीं पिछले माह अक्टूबर में इंदौर से साल की सर्वाधिक उड़ानों के संचालन का भी रिकार्ड बना था।
3.7 प्रतिशत उड़ानें घटीं, लेकिन 6.4 प्रतिशत यात्री बढ़े
नवंबर माह में इंदौर में 2,594 उड़ानों से 3,44,591 यात्रियों ने सफर किया। देखने वाली बात यह है कि अक्टूबर की अपेक्षा सौ से ज्यादा उड़ानें कम संचालित होने पर भी यात्री संख्या में 20 हजार से ज्यादा की बढ़त हुई है। प्रतिशत में देखें तो अक्टूबर की अपेक्षा नवंबर में 3.7 प्रतिशत उड़ानें कम होने के बाद भी 6.4 प्रतिशत यात्री बढ़े हैं, जो अपने आप में अलग रिकार्ड है।

इंदौर से नवंबर माह में 3.44 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है। इसके साथ ही नवंबर सर्वाधिक यात्रियों वाला महीना बन गया है। इस दौरान विंटर शेड्यूल में रात की उड़ानें बंद होने के बावजूद दिन में कई नई उड़ानें शुरू हुई हैं। साथ ही इंदौर में यूरेशियाई देशों के सम्मेलन जैसे बड़े आयोजनों के कारण भी यात्री संख्या बढ़ी है। उम्मीद है दिसंबर में यह संख्या और बढ़ेगी।
– विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट डायरेक्टर, इंदौर

एक नजर पिछले इस साल यात्रियों और उड़ानों पर
माह यात्री उड़ानें
जनवरी 3,20,079 2,520
फरवरी 3,13,541 2,568
मार्च 3,34,785 2,642
अप्रैल 2,95,665 2,482
मई 3,18,326 2,589
जून 3,11,576 2,502
जुलाई 3,04,914 2,500
अगस्त 3,20,331 2,566
सितंबर 3,20,857 2,572
अक्टूबर 3,23,668 2,696
नवंबर 3,44,591 2,594
(जानकारी विमानतल प्रबंधन के मुताबिक)

Share:

इन्दौर : शौचालय तोडक़र दुकान बनाने वालों का ऐसा रसूख, दो बार कार्रवाई के लिए पहुंची रिमूवल गैंग खाली लौटी

Tue Dec 3 , 2024
बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कल कई अधिकारी नपे इन्दौर। चिमनबाग (Chimmanbagh) के बाहर बनी दुकानों के बीच सार्वजनिक शौचालय (Public Toilets) तोडक़र दुकान (Shop) बनाने के मामले की कई समय से शिकायत (Complaint) हो रही थी, लेकिन कार्रवाई करने में अफसर घबरा रहे थे। दो बार दुकान तोडऩे के लिए रिमूवल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved