इंदौर: इंदौर में भाजपा पार्षद (BJP Councillor) के घर (House) पर हमला करने और उसके बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में अब पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है. इसमें से देर रात 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया, मामले में जूनी इंदौर थाना पुलिस (Juni Indore Police Station) ने पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) भी लगाया है.
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में अब पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. अलग-अलग फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों की पहचान की है. जिसमें से देर रात 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूरे मामले में पुलिस ने पाक्सो एक्ट में भी केस दर्ज किया है.
कमलेश कालरा के बेटे का नग्न वीडियो बनाने के मामले में यह केस दर्ज किया गया है. कमलेश कालरा का बेटा नाबालिग था, जिसके चलते यह धाराएं बढ़ाई गई है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए अब पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी नोटिस जारी किए गए थे जिनका जवाब दोनों पार्षदों की तरफ से दिया गया है, अब बताया जा रहा है कि जल्द ही संगठन इस मामले में कोई कार्रवाई कर सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved