इन्दौर (Indore)। कुलकर्णी भट्टा क्षेत्र (Kulkarni Kiln Area) में एक बहुमंजिला मकान (multi-storey house) के तीसरे माले पर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बुझाने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गए। बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवार के बच्चे तथा अन्य लोग पास में ही बर्थ-डे पार्टी में गए थे। लौटे तो घर जलता दिखा।
मिली जानकारी अनुसार कुलकर्णी भट्टा गांधी चौक के पास आटो चालक महेश वर्मा का घर है, जहां उसके अन्य चार भाई जितेन्द्र, जगदीश, दालचन्द, मनोहर रहते हैं। रात को परिवार के लोग एक बर्थ-डे पार्टी में गए थे। इस बीच घर में आग लग गई, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई थी। आसपास के लोगों ने आग लगते देखी तो महेश को सूचना दी। आसपास के लोग जमा हो गए, जिन्होंने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कूलर, पंखे, टीवी, गृहस्थी का सामान, अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए, जेवर और यहां तक कि बैग और किताबें भी जल गईं। इस घटना में महेश वर्मा के अलावा उसका भतीजा छोटू पिता जगदीश, जितेन्द्र पिता दालचंद, मनोहर और एक अन्य भी झुलसा है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामदेव नगर में तीन झोपडिय़ां जलीं
समीपस्थ मांगल्या टोल प्लाजा के पास स्थित रामदेव नगर में कल देर रात तीन झोपडिय़ा जल गर्इं, जिसके कारण उसमें रखा गृहस्थी का सामान आदि जल गया। बताया जा रहा है कि दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 15 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि राधेश्याम पिता गेंदालाल, धनराज पिता बाबूलाल, उमेश पिता रामचन्द्र के झोपड़े जले हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved