img-fluid

इन्दौर: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, रातभर से चल रहा बुझाने का प्रयास

April 22, 2024

इन्दौर। देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में कल देर रात एक बार फिर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक धुआं देखा जा रहा था। आग बुझाने का काम देर रात से जारी है और अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार आग की सूचना रात दो बजे मिली थी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। सुबह तक दो लाख लीटर से अधिक पानी मारा जा चुका है, लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अभी भी अंदर-अंदर आग सुलग रही है। बताते हैं कि तीस से अधिक टैंकर आग बुझाने में लगे हैं।


रास्ता नहीं बन पाने के कारण जेसीबी से पहले रास्ता बनाया जा रहा है और फिर आग बुझाने का काम चल रहा है। बताते हैं कि काफी दूर तक धुएं का गुबार नजर आ रहा था और आसपास की कॉलोनियों के लोगों को धुएं से परेशानी हो रही थी। गर्मी के चलते इस साल दूसरी बार ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगी है। तब भी आग बुझाने में तीन दिन का समय लगा था।

वीआईपी ड्यूटी में लगा है फोर्स
बताते हैं कि हरदा में सीएम मोहन यादव का दौरा है, जहां फायर ब्रिगेड की टीमें भेजी गई हैं। इसके अलावा एक चैनल के कार्यक्रम के चलते वहां भी टीम भेजी गई है। इस कारण यहां फायरकर्मियों की कमी होने से आग बुझाने में परेशानी आ रही है।

Share:

ठगोरी फर्मों के पते भी बोगस, असल पर तना है करोड़ों का आलीशान बंगला

Mon Apr 22 , 2024
अग्रिबाण एक्सपोज… 28 करोड़ के ड्रेनेज घोटाले में लिप्त फर्मों के पतों की भी पुष्टि नहीं कर पाया निगम, अब भगोड़े ठेकेदारों को पकडऩे के लिए पुलिस मार रही है छापे, इनाम भी करना पड़ा घोषित इंदौर। सांप गुजर जाने के बाद लकीर पीटने की तरह निगम 28 करोड़ के फर्जी बिल कांड की अंदरुनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved