img-fluid

इंदौर: कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा फायर ब्रिगेड, खराब पड़ा लाखों का हाइड्रोलिक फायर फाइटर

April 05, 2023

इंदौर (Indore)। देश का सबसे स्वच्छ शहर (cleanest city in the country) इन दिनों फायर ब्रिगेड (Fire brigade) में कई तरह की कमियों से जूझ रहा है. शहर की फायर ब्रिगेड टीम को इंदौर में बने पांच फायर स्टेशनों (five fire stations) में लगभग 60 कर्मचारियों की जरूरत (60 employees needed) है, जिसमें 12 फायर ब्रिगेड ड्राइवर और 48 फायरमैन के पद शामिल हैं. जल्द ही इनकी भर्ती किया जाना फायर ब्रिगेड टीम के लिए बेहद जरूरी है।

बता दें कि इंदौर में पहला फायर स्टेशन वर्ष 1905 में स्थापित हुआ था. इंदौर में मोती तबेला में यह फायर स्टेशन बनाया गया था. उस समय शहर की आबादी बहुत ज्यादा नहीं रही होगी, फिर भी आपदा को देखते हुए फायर स्टेशन स्थापित किया गया था. समय के साथ शहर की आबादी बढ़ती गई और विकास होता गया. शहर के कई हिस्सों में औद्योगिक इलाके है, तो बड़ी संख्या में रहवासी क्षेत्र हैं. पुराने शहर में कई जगह सघन इलाकों में रहवासी क्षेत्र हैं. हालांकि, शहर के भौगौलिक विकास के अनुसार आपदा से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड का विकास नहीं हो सका. मौजूदा समय में पांच फायर स्टेशन हैं, जिसमें फायर कंट्रोल रूम भी शामिल है।


खराब पड़ी लाखों की गाड़ी
शहर में बढ़ रही ऊंची इमारतों को देखते हुए वर्ष 1993 में हाइड्रोलिक फायर फाइटर गाड़ी खरीदी गयी थी. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास थी. इस गाड़ी से लगभग 15 मंजिल तक ऊंची इमारतों से आग बुझाने में मदद मिलती है, लेकिन लंबे समय से यह गाड़ी खराब पड़ी है. इसको सुधरवाने में करीब 32 लाख रुपये खर्च होंगे. बजट बनाकर भेजने के साथ सूचना पत्र नगर निगम और मुख्यालय को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक इसकी सुध नहीं ली गई है और फायर ब्रिगेड की गाड़ी अब भी खराब पड़ी है।

अभी अमले के पास सिर्फ दो वाहन
फायर एसपी आरएस निगवाल के मुताबिक शहर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 9 या 10 फायर स्टेशन की आवश्यकता है. इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी इस पर अमल नहीं हुआ है. मौजूदा समय में दो ऐसे वाहन मौजूद है जो तीन मंजिल से 15 मंजिल ऊंचाई तक से पानी और फोम का छिड़काव कर सकते हैं और आग पर काबू पा सकते हैं. इन वाहनों की और भी आवश्यकता है. वर्ष 2007 से खराब पड़ी हाइड्रोलिक मशीन यदि सही होती है तो वह 15 मंजिल ऊंची इमारत में यदि कोई शख्स फंसा भी होता है तो उसे निकाल सकते हैं और आग पर काबू पा सकते हैं।

Share:

FASTag: समय की बचत के साथ टोल टैक्स भुगतान हुआ आसान, वाहनों को चोरी होने से भी बचाता है

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आज लगभग हर गाड़ी में फास्टैग (FASTag) लगा होता है. फास्टैग (FASTag) का नाम आते ही लोगों के जहन में केवल एक ही बात सामने आती है कि टोल पर होने वाला ऑनलाइन भुगतान (online payment) जिसमें समय की बचत (saving time) होती है. ये सही भी है कि फास्टैग को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved