प्रशासन ने मारा छापा… मौके पर केमिकल के साथ छोटे बच्चे भी फैक्ट्री में काम करते मिले
इन्दौर। मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ भी लगातार पुलिस-प्रशासन ( Police-Administration) और खाद्य विभाग (Food Department) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन ने कल बॉम्बे इंटरप्राइजेस (Bombay Enterprises) मल्हार पल्टन मल्हारगंज की फैक्ट्री पर छापा डाला तो वहां कई अनियमितताएं पाई गई। फालूदा से लेकर कई तरह के सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drinks) का निर्माण पैकिंग परिसर में पाया गया, जिन पर तिथि, बैच नम्बर, बेस्क विफोर से लेकर अन्य अनिवार्य जानकारी अंकित नहीं पाई गई, जिसके चलते उपभोक्ताओं के साथ कपट किया जाना प्रतीत हुआ और मौके पर कई तरह के कैमिकल और छोटे बच्चे भी काम करते मिले। लिहाजा थाना मल्हारगंज में फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर मिलावट माफिया (Adulteration Mafia) के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है। पिछले दिनों राशनखोरों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई और मिलावट के मामले में भी एक फैक्ट्री को जमींदोज किया गया। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया कि कल मल्हारगंज में मल्हार पल्टन स्थित बॉम्बे इंटरप्राइजेस पर छापा डाला गया और निरीक्षण और सैम्पल की कार्रवाई के दौरान परिसर में कई तरह के खाद्य पदार्थ, जिनमें फालूदा, निम्बू-पानी, गुल-ए-रस, खरबूजा स्पेशल, सुपर बॉम्बे सॉफ्ट ड्रींक सहित अन्य ड्रिंक्स बनाए और पैक किए जा रहे थे। इन खाद्य पदार्थों में निर्माण तिथि, बैच नम्बर, बेस्ट बिफोर तिथि, निर्माता का पूरा नाम-पता, लाइसेंस नम्बर, पंजीयन आदि अंकित नहीं पाया गया, जिससे कि स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। वहीं निर्मित खाद्य पदार्थ का उपयोग जहां छोटे बच्चे करते हैं, वहीं फैक्ट्री परिसर में भी कम उम्र के बच्चे काम करते भी पाए गए। लिहाजा बॉम्बे इंटरप्राइजेस के कर्ताधर्ता मो. विकार राजा के खिलाफ थाना मल्हारगंज पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश प्रसाद त्रिपाठी ने यह एफआईआर दर्ज करवाई। मौके पर क्रय बिल, प्रोप्राइटर के आधार कार्ड, कई तरह के लेबल और अन्य सामग्री जब्त भी की गई। मौके पर अलग-अलग पैकिंग में ये खाद्य पदार्थ मिले। वहीं कई तरह के कैमिकलों का उपयोग भी किया जा रहा था, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। पूर्व में भी इसी तरह कैमिकल कुछ खाद्य फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए थे। वहीं परिसर में साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया। गंदगी के अलावा अन्य तरह की सामग्री खुले में पड़ी मिली, जिनमें स्वच्छता और अन्य मानकों का ध्यान नहीं रखा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved