इंदौर। इंदौर (Indore) के भंवरकुआ क्षेत्र में स्थित एप्पल हास्पिटल (Apple Hospital) में इलाज के दौरान युवक (young man) की मौत पर परिजनों (Family members) ने हंगामा किया। उनका कहना है कि इलाज के दौरान लापरवाही (negligence) से मौत हुई है।
गणेश नगर निवासी दिनेश मोर्य किराना की दुकान चलाते थे। उनको घबराहट हुई तो एप्पल अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए। डॉक्टरों ने कहां कि इस्टंट डालना पड़ेगा। स्ंटट डालने के दौरान उनका हार्ट फेल हुआ और तबीयत बिगडऩे लगी। परिजन का कहना है कि डॉक्टर चौरसिया की इसमें लापरवाही थी। मरीज घर से गया तो वह चल फिर रहा था। ज्यादा तबीयत नही खराब थी। मामूली घबराहट थी। स्टट डालने के दौरान लापरवाही हुई और हार्ट फेल होने के चलते मौत हो गई। परिजन का यह भी आरोप है कि तबीयत बिगडऩे के बाद डॉक्टर ने फोन उठाना बंद कर दिया था। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई की।