इंदौर। खुद को लोकसेवक (public servant), यानी पुलिस (Police) का सहयोगी बताकर अवैध वसूली (illegal recovery) करने पहुंचे तीन शातिरों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (arrested) किया है, जो बाल मजदूरी का गुनहगार बताकर बैग बनाने वाले को धमका रहे थे।
रावजी बाजार टीआई सविता चौधरी ( ravjibazar ti savita chaudhary) ने बताया कि बिहारी ननहक कुमार मुखिया मोती तबेला में किराए (rent) का मकान लेकर बैग बनाने का काम करता है। उसने रिश्तेदार के लडक़े को भी यहां बुलाकर इस काम में लगा दिया। कल उसके घर तीन लोग पहुंचे और खुद को लोकसेवक बताते हुए उसे कार्ड दिखाया और कहा कि तुम लडक़े से बाल मजदूरी करा रहे हो। तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज होगा। बाद में मामला रफा-दफा करने की एवज में रुपयों की मांग करने लगे। जब इस बात की भनक ननहक के मकान मालिक को लगी तो उन्होंने पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों वसूलीबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए वसूलीबाजों (extortionists) के नाम महेश पिता नत्थूसिंह निवासी पंचशील नगर, जितेंद्र कपूर निवासी माली मोहल्ला खंडवा रोड और शक्ति ठाकुर निवासी पंचशील नगर हैं। तीनों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इनके पास से मिले नकली कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved