• img-fluid

    INDORE : ढाबे वाले वसूली करने वाला फर्जी पत्रकार धराया

  • October 15, 2021

    -खबर छापने की दे रहा था धमकी, मांगे थे 5 हजार रुपए
    इंदौर।  लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Police) ने एक ढाबे वाले से अवैध वसूली (Extortion) करने के मामले में एक फर्जी पत्रकार (Fake Journalist) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके खिलाफ प्रकरण (Case) दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि वह ढाबा संचालक को धमकी दे रहा था कि अवैध शराब की बिक्री कर रहा है तो मुझे भी 5000 हजार रुपए महीना देना होगा। इसकी शिकायत ढाबे (Dhaba) वाले ने पुलिस अधिकारी ( Police Officer) को की थी।
    मिली जानकारी के अनुसार लसूडिय़ा पुलिस ने देवेंद्र ठानगे उर्फ देवेंद्र मराठा पिता रमेश निवासी अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) के खिलाफ धारा 384, 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia Area) में हरजिंदरसिंह पिता तेजासिंह गिल निवासी स्कीम 54 का ढाबा है, जहां देवेंद्र अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और स्वयं को पत्रकार बताकर ढाबे वाले से कहा कि तुम्हारे यहां अवैध शराब (Illegal Liquor) बिक रही है। 5000 हजार रुपए दो, वरना खबर छपेगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी पत्रकार को हिरासत में ले लिया। एएसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी खुद को एक सांध्यकालीन अखबार ( Evening Newspaper ) से जुड़ा होना भी बता रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस बात का पता लगा लगाया जा रहा है कि उसने अन्य लोगों को इस तरह की धमकी तो नहीं दी।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 60 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों पर दूसरा आतंकी हमला, जेसीओ समेत दो शहीद

    Fri Oct 15 , 2021
    जम्मू। पुंछ जिले में 60 घंटे के भीतर वीरवार की शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर दूसरा बड़ा हमला किया, जिसमें सेना के एक जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए। सेना के सूबेदार और सिपाही हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया। दो अन्य जवानों के घायल होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved