इंदौर। आज सुबह शहर के कुख्यात बदमाश और उसके साथी की क्राइम ब्रांच (crime branch) की टीम से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों बदमाशों को पुलिस (Police) ने पकड़ लिया। ये बात सामने आई है कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस (Poice) से मिली जानकारी के अनुसार इमरान उर्फ इम्मू निवासी चंदन नगर और उसके साथी अकरम उर्फ अक्कू को क्राइम ब्रांच की टीम ने गांधी रोड़ थाने के पत्थर गोदाम इलाके में घेर लिया था। दोनों बदमाशों ने भागने के चक्कर में क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग कर दी, जवाब में क्राइम ब्रांच की तरफ से भी गोली चलाई गई जो कि एक बदमाश के पैर में जा लगी।
दोनों बदमाशों को बाद में पुलिस टीम ने पकड़ लिया बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद छुटकर भाग गए थे। इम्मू के बारे में बताया जा रहा है कि वह चंदन नगर इलाके का हिस्ट्री शीटर बदमाश है अवैध वसूली, लूट, फायरिंग, डकैती की योजना, मारपीट, अड़ीबाजी के खिलाफ कई पुराने मामले दर्ज हैं, अकरम भी पुराना बदमाश बताया जा रहा है। दोनों को घायल हालत में एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
वहीं घटना के बाद मौके पर पवहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और मौका मुआयना भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved