इन्दौर। इंदौर शहर में रविवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर हर घर एक पेड़ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त तक दो लाख पौधों का रोपण शहर के विभिन्न सार्वजनिक तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्यावरण सुधार के लिये होगा। अभियान का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी तथा नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर के लोखण्डे पुल के पास सरस्वती नदी के किनारे पौधारोपण कर किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण में बेहतर कार्य करने वाले एयर वॉरियर जगत कुमार, कुतुब काजी, मनजीत गर्ग, अखिलेश नेमा, पल्लवी वाजे को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गौरव रणदीवे, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल अनिल श्रीवास्तव, अपर आयुक्त संदीप सोनी तथा रजनीश कसेरा और बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान व अन्य उपस्थित थे। अभियान के तहत विधायक महेंद्र हार्डिया एवं पूर्व एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा व क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा वार्ड क्रमांक 43 के श्रीनगर एक्सटेंशन में पौधारोपण किया गया।
बेक लाइन में भी लगाए पौधे
नेहरू नगर की सभी 132 बैकलेन में जनसहयोग से रहवासियों ने हरियाली अमावस्या के दिन हर घर एक पेड़ महाअभियान के तहत बैकलेन की सफाई की व वृक्षारोपण कर स्वच्छता की शपथ ली।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर पर्यावरण संरक्षण में हमेशा आगे रहता है, इसका सबसे बड़ा परिणाम यह है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्लीन एयर केटलास्ट प्रोग्राम में इंदौर ने उच्च स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम इंदौर द्वारा बहुत ही अच्छी पहल करते हुए, आज हरियाली अमावस के दिन से आगामी 15 अगस्त तक शहर के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर से वृक्षारोपण करने का एक घर एक पेड अभियान प्रारंभ किया गया है। पर्यावरण में सुधार के लिये जरूरी है कि शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाये। इंदौर में किये गये पर्यावरण संरक्षण के कार्य के बदौलत इंदौर में प्रदूषण भी कम हुआ है।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि हर घर एक पेड़ अभियान के तहत विभिन्न थीम पर विभिन्न क्षेत्रों में 15 अगस्त तक 2 लाख से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे घर जहाँ पर पौधारोपण का स्थान नहीं है ऐसे घरों में कम स्थान पर ऑक्सीजन वाले पौधे जैसे कि तुलसी, ऐलोवीरा, मनी प्लांट जैसे पौधे रोपने के लिये जनसहयोग व जनभागीदारी से नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इंदौर की एयर क्वालिटी इण्डेक्स में इंदौर बहुत अच्छा काम कर रहा है।
निगम आयुक्त ने बताया कि एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिये जनभागीदारी से हर घर एक पेड़ अभियान के तहत नगर निगम के साथ ही वन विभाग, सीमा सुरक्षा बल, डीआरपी लाईन, मीडिया बंधु, सामाजिक संगठन, शैक्षणिक संगठन, धार्मिक संगठन, 56 दुकान एसोसिएशन, सराफा बाजार एसोसिएशन, बर्तन बाजार एसोसिएशन, कपडा बाजार एसोसिएशन, दाल व तिलहन एसोसिएशन, होटल-रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन, व्यापारिक व अन्य संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। हर घर एक पेड अभियान के तहत 15 अगस्त 2021 तक शहर के विभिन्न स्थानों जिनमें रहवासी क्षेत्रों, उद्यानों, शासकीय व झोनल कार्यालयों, पुलिस थाना, बीएसएफ परिसर, मार्केट, सेन्ट्रल डिवाईडर, स्कूल-कॉलेज परिसर, आईडीए भूमि पर, सार्वजनिक शौचालय के पास, नदी-नाले किनारे, स्लम बस्तियों में 2 लाख से अधिक पौधे रोपने का कार्य किया जायेगा। इसी क्रम में आज लोखण्डे पुल के पास सरस्वती नदी के किनारे पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। जिसके तहत आज ट्रेचिंग ग्राउण्ड में 50 हजार से अधिक सागवान के पौधे एवं शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रो, उद्यानों सहित निगम के झोन क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक पौधारोपण किया जायेगा।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर के कबीटखेडी, प्राणी संग्रहालय, नेहरू पार्क, मेघदूत उपवन, एटरपोर्ट व रिजनल पार्क स्थित नर्सरी से शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधों का वितरण किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा पौधारोपण कार्य में शहर के मीडिया बंधु व नागरिकों व विभिन्न संगठनों से सहयोग की अपील की गयी है। विशेष रूप से वृक्षारोपण अभियान एयर क्वालिटी हॉट स्पॉट के आस-पास किया जायेगा। इसके तहत 9 अगस्त (सोमवार) – शासकीय, झोनल कार्यालय, पुलिस थाना, बीएसएफ,10 अगस्त (मंगलवार) – मार्केट एसोसिएशन, होटल, रेस्टोरेन्ट,11 अगस्त (बुधवार) – सेंट्रल डिवाइडर्स एवं धार्मिक स्थल, 12 अगस्त (गुरुवार) – स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी, 13 अगस्त (शुक्रवार) – आईडीए भूमि, इंडस्ट्रियल एरिया हॉट स्पॉट, 14 अगस्त (शनिवार) – सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय के आस-पास, नालों के पास नदी किनारे, 15 अगस्त (रविवार) – स्लम बस्ती में वृक्षारोपण होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved