• img-fluid

    इंदौर: भाजपा महानगर द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का हुआ आयोजन

  • October 08, 2023

    जल्द ही भारत होगा विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था – हरदीप सिंह पुरी

    इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इंदौर महानगर द्वारा बायपास रोड स्थित प्राईड होटल कन्वेंशन सेंटर (Pride Hotel Convention Center) में कल आज और कल हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।


    इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आवास ,शहरी विकास, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister of Urban Development, Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri) ने कहा कि इन्दौर को छह बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है क्योंकि नीति देश के अन्य शहरों के लिए भी समान हैं परंतु कुछ शहर बहुत अच्छा करते हैं और कुछ पीछे रह जाते हैं इसका कारण वहाँ की जनता है इसलिए में इंदौर की जनता को बधाई देना चाहता हूँ, श्री पुरी ने कहा कि इंदौर लोकसभा के अंतरगत 2014 में 193 पेट्रोल पंप थे जो बढ़कर 2023 में 305 हो गए हैं LPG डिस्ट्रीब्यूटर 66 थे जो बढ़कर 89 हो गए हैं 2014 में CNG स्टेशन 7 थे जो बढ़कर 47 हो गए हैं एलपीजी कनेक्शन 9.2 लाख से बढ़कर 11.8 हो गए हैं इससे पता चलता है कि इंदौर सिर्फ स्वछता में ही नही हर क्षेत्र में सक्सेसफुल है ,श्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सन् 1700 में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था 1757 केएट आसपास पलासी युद्ध के बाद अंग्रेजों की हुकूमत शुरू हुई उस समय पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था में हमारी 25 प्रतिशत सहभागिता थी। 190 वर्ष की अंग्रेजों की हुकूमत के बाद हम गिरते गिरते सिंगल डिजिट में आ गए 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दायित्व संभालने के समय हम दसवें स्थान पर थे आज हम पांचवें स्थान पर हैं आने वाले कुछ महीनो में हम दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होंगे क्योंकि दिसंबर के महीने में हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन US डॉलर तक पहुंच जाएगी और जल्द ही हम जापान और जर्मनी से आगे निकल जाएंगे हमारा रेट ऑफ़ ग्रोथ पिछले तिमाही में 7.8 प्रतिशत था इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी का भी कहना है कि 2040 तक भारत की अर्थव्यवस्था 26 ट्रिलियन डॉलर होगी आज 26 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था अमेरिका की है, श्री पुरी ने आगे बताया कि 2014 में भारत में 14 करोड़ गैस कनेक्शन थे आज बढ़कर 32 करोड़ गैस कनेक्शन भारत में हो चुके हैं उसके अलावा हमने 9 करोड़ 60 लाख उज्वला के कनेक्शन दिए हैं आने वाले समय में हम 75 लाख गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत और देने वाले हैं।

    हरदीप सिंह पुरी ने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने महिला सशक्तिकरण एवं उनके सम्मान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं घर घर शौचालय बनाने से एक बड़ा लाभ महिलाएं एवं छोटी बच्चियों को मिला है आवास योजना के माध्यम से घर का मालिकाना हक महिलाओं का हुआ, उज्ज्वला योजना के कारण कोयले और गीली लकड़ी से होने वाले धुएं से निजात मिली अभी जो महिला आरक्षण बिल आया है इससे महिला सशक्तिकरण को और भी बल मिलेगा क्योंकि जिन देशों में भी महिलाएं निर्णय लेने की क्षमता रखती है उन देशों की जीडीपी में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

    इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि आज वे सभी विभूतियां उपस्थित है जिनके कारण इंदौर को इंदौर माना जाता है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो सामाजिक क्षेत्र में हो साथ ही वे लोग जब विमर्श बनाते हैं तो वह विमर्श नहीं रहता उसे मूर्त रूप देकर धरातल पर भी दिशा देने का काम करते हैं आज इंदौर स्वच्छता में, एयर क्वालिटी में, स्मार्ट सिटी में एवं संस्कृति में नंबर एक है तो आप सभी लोगों के कारण हैं।

    इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ नेता एवं चुनाव प्रबंधन समिति के नगर संयोजक बाबू सिंह रघुवंशी, महापौर से पुष्यमित्र भार्गव विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, नगर महामंत्री संदीप दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

    Share:

    अनिल अंबानी परिवार सहित पहुंचे महाकाल के दरबार में, नंदी के कान में बताई मनोकामना | Anil Ambani reached Mahakal's court with his family, expressed his wish in Nandi's ear

    Sun Oct 8 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved