• img-fluid

    INDORE : 21 करोड़ का गबन और 3 बैंक खातों में मिले केवल 400 रुपए

  • July 16, 2021

    • ईओडब्ल्यू ने महू जेल से आरोपी को लिया था रिमांड पर, पूछताछ जारी

    इंदौर। 21 करोड़ की धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने दो दिन पहले महू जेल (Mhow Jail) से आलोक शारड़ा (Alok Sharda) को रिमांड (Remand) पर लिया था। उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW)  में भी धोखाधड़ी (Fraud) के दो केस दर्ज थे। पुलिस (Police) ने जब उसके तीन बैंक खातों की जांच की तो उनमें 400 रुपए मिले, जबकि खातों में करोड़ों के ट्रांजेक्शन हैं। अब पुलिस (Police) पता लगा रही है कि यह धोखाधड़ी (Fraud) का पैसा उसने कहां रखा है। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है।


    जांच अधिकारी राजेश गोयल (Rajesh Goyal) ने बताया कि आरोपी का मानपुर (Manpur) में वेयर हाउस (Ware House) था, जिसमें किसान धन एग्री फाइनेंस और सोहनलाल कमोडिटी कंपनी (Commodity Company) के 12 और 15 करोड़ का अनाज बंधक रखा था। आरोपी ने यहां के सुपरवाइजर और गार्ड के साथ मिलकर बोरों से अनाज निकालकर बेच दिया और उसमें भूसा और पत्थर रख दिए थे। इसके चलते उसके खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW) में दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए, लेकिन वह फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ मानपुर थाने में भी लाखों की धोखाधड़ी का एक केस दर्ज था। इसके चलते मानुपर पुलिस (Police) ने उसे कुछ दिन पहले गिरफ्तार (Arrested) किया था। इस जानकारी के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) ने उसे जेल से रिमांड पर लिया। पुलिस (Police) ने उसके खातों का पता लगाया तो अब तक उसके तीन खातों की जानकारी मिली है। दो खाते सेंट्रल बैंक में और एक विजया बैंक में है। इन खातों की जानकारी निकाली तो तीनों खातों में 400 रुपए मिले, जबकि खातों में करोड़ों रुपए आए हैं। यह पैसा उसने कहां खर्च किया या फिर इस पैसे से कोई प्रापर्टी ली है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आशंका है कि उसके कुछ और बैंक खाते हो सकते हैं। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

    कोरोना टेस्ट के बाद पूछताछ
    पुलिस (Police) ने बताया कि जेल से रिमांड (Remand) पर लेने के बाद आलोक का मेडिकल के साथ कोरोना टेस्ट करवाया गया। रिपोर्ट आने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। वह कल तक पुलिस (Police) रिमांड (Remand) पर है। जैसे ही पूछताछ शुरू होती है वह रोने लगता है। पुलिस (Police) का कहना है कि वह शातिर है। पुलिस (Police)  कुछ उगलवा न ले, इसलिए नाटक करता है।


    Share:

    INDORE : तेज रफ्तार से दौड़ रही बाइक ट्रक से जा भिड़ी, दो की मौत

    Fri Jul 16 , 2021
    मयूर अस्पताल के सामने डायवर्ट किए रोड पर देर रात हादसा इंदौर।  खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana Police Station Area)  स्थित रिंग रोड (Ring Road) पर देर रात हुए भीषण सडक़ हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों रेसिंग छात्र बाइक समेत एक ट्रक में जा घुसे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम ( […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved