img-fluid

इतिहास में दर्ज हो गया इन्दौरी चुनाव, शंकर की रिकार्ड जीत पर भारी पड़ गया नोटा

June 05, 2024

  • सभी बूथों पर नोटा को मिले वोट तो दो राउंड में भाजपा प्रत्याशी को हराया भी, बसपा को मिले 51 हजार से अधिक वोट पर भी सभी आश्चर्यचकित, पहली बार तीसरे दल ने हासिल किए इतने वोट

इन्दौर। अग्निबाण ने मतदान के अगले दिन ही यह लिखा था कि इन्दौर से इस बार दो रिकार्ड बनेंगे। पहला तो भाजपा प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत का और दूसरा नोटा का। कल मतगणना के बाद यह बात सच भी साबित हुई। भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 11 लाख 75 हजार 92 मतों से जीतकर जहां पूरे देश में नंबर वन आने का रिकार्ड बनाया, साथ ही इन्दौरियों ने 2 लाख 18 हजार 674 वोट नोटा को देकर भी उसका अखिल भारतीय रिकार्ड बना डाला। कल स्टेडियम में मतगणना को लेकर तो किसी को कोई रुचि नहीं थी। सारे मीडियाकर्मी हर राउंड के बाद यह कहने का प्रयास करते रहे कि नोटा को कितने वोट मिले हैं।


एक भी बूथ ऐसा नहीं रहा, जिसमे नोटा को वोट न मिले हों, बल्कि विधानसभा तीन और पांच में तो कई बूथ ऐसे रहे, जहां भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी से दो गुना से ज्यादा वोट नोटा के खाते में आए। यही कारण है कि लालवानी की विराट जीत भी नोटा के हल्ले और चर्चे में दर्ज की गई। देशभर में उनकी बड़ी जीत से ज्यादा चर्चे नोटा के हो गए और यह इन्दौर का चुनाव इतिहास में दर्ज भी हो गया। जब भी लोकसभा चुनाव का विश्लेषण किया जाएगा तो उसमें 2024 के इस चुनाव का उल्लेख इसी तरह होगा कि भाजपा उम्मीदवार के सामने कोई चुनौती ही नहीं थी और उन्होंने रिकार्ड भले ही बनाया, मगर उनकी जीत पर नोटा का अमिट दाग लग गया, जो हमेशा कायम रहेगा, क्योंकि अब नोटा का भी यह रिकार्ड अगले किसी भी चुनाव में टूटना मुश्किल है। अलबत्ता उम्मीदवार को मिले सर्वाधिक वोट का रिकार्ड तो टूट सकता है। यानी आने वाले वर्षों में लालवानी का रिकार्ड भले ही टूटा जाए, मगर नोटा का रिकार्ड कायम रहेगा। इन्दौर के मुस्लिम क्षेत्रों से भी नोटा को अच्छे वोट मिले हैं।

Share:

प्रमाण पत्र लेने के बाद विजयवर्गीय के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे सांसद

Wed Jun 5 , 2024
विजयवर्गीय बोले-इंदौर का कार्यकर्ता जो ठान लेता है वो करता है इन्दौर। चुनाव जीतने के बाद सांसद शंकर लालवानी कल मंत्री विजयवर्गीय के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे विजयवर्गीय को माला पहनाने लगे तो उन्होंने कहा कि पहले सांसद को माला पहनाओ। विजयवर्गीय ने जीत का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved