img-fluid

इंदौर : जेल में बंद बड़े भाई ने छोटे भाई से शुरू करवाया ड्रग का कारोबार

December 01, 2024

इंदौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ने जिन तस्करों (Smugglers) को पकड़ा, उनमें एक तस्कर का बड़ा भाई (Big Brother) पहले भी तस्करी में पकड़ा जा चुका है। उसी ने छोटे भाई से ड्रग्स (Drugs) का कारोबार (business) शुरू करवाया।



खजराना पुलिस ने झालावाड़ से ड्रग की खेप लेकर आए जिन पैडलर नाजिम पिता अय्यूब बेग, अल्ताफ, सलमान और मो. अरशद निवासी मालवा मिल को पकड़ा है, उनमें नाजिम पहले रिक्शा चलाता था। उसका बड़ा भाई समीर पुराना ड्रग तस्कर है। वह फिलहाल जेल में बंद है। थाना प्रभारी मनोज सेंधव, एएसआई गणेश मुजाल्दे, प्रआ पंकज सावरिया, आरक्षक अंशु शर्मा और टिंकू सिंह की टीम ने स्कीम नंबर 136 में घेराबंदी कर कार सवार इन तस्करों को पकड़ा था। इनसे डेढ़ लाख से अधिक की एमडी ड्रग्स जब्त की थी। ये इमरान गौरी के इशारे पर ड्रग सप्लाय करते करते थे। इसके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि नाजिम पहले ऑटो रिक्शा चलाकर घर चलाता था, लेकिन जेल में बद उसके भाई समीर ने ही उससे कहा कि ऐसी तंगी मेें कब तक रहेगा। भाई से सीख लेकर नाजिम ड्रग के कारोबार में उतरा और फिर रिक्शा गिरवी रखकर ड्रग का कामकाज करने लगा। उसने साथी सलमान को भी साथ में जोड़ लिया। दो अन्य आरोपी भी बाद में उनसे जुड़ गए।

Share:

Indore : एमवाय परिसर से चंदन पेड़ काटने वाला गिरोह पकड़ाया

Sun Dec 1 , 2024
इन्दौर। एमवाय परिसर (MY campus) के चंदन (sandal) के पेड़ (trees) काटने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने शाजापुर (shajapur) से गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि उनसे कुछ चंदन की लकड़ी भी जब्त हुई है। एक माह पहले एमवाय अस्पताल परिसर से अज्ञात बदमाश एक गार्ड को हथियारों की नोंक पर धमकाकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved