इंदौर (Indore)। अभी तक उस शख्स को हैदर के नाम से जाना जाता था. लेकिन, अब वह सनातन धर्म (Eternal Religion) में प्रवेश करने के बाद हरी नारायण बन गए हैं. केवल हरी नहीं, बल्कि इंदौर (Indore) के खजराना मंदिर (Khajrana Temple) में उसे सहित मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के आठ लोगों ने सनातन धर्म में प्रवेश किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. हरी ने कहा कि मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया हूं. इधर, यह भी आरोप है कि उसे लगातार कट्टरपंथियों की धमकियां मिल रही है।
विहिप नेता संतोष शर्मा ने कहा कि शनिवार को खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ आठ लोगों की घर वापसी कराई गई. इनमें परवीन से पल्लवी, इरफान से ईश्वर, गफ्फार से गोविंद, मोहम्मद यूनुस से मोहनलाल, शेरू से ओमप्रकाश, रुकैया बी से रुक्मिणी, तमन्ना से तन्नू, और हैदर से हरि नारायण बन गए हैं।
10 प्रकार के स्नान से किया पवित्र
संतोष शर्मा के मुताबिक सभी को खजराना मंदिर आने के पूर्व पाटीदार समाज की धर्मशाला में पंडितों और विद्वानों से मंत्रोच्चार के बीच गोमूत्र,मिट्टी समेत 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया. इसके बाद भगवा वस्त्र धारण करवा कर मंदिर लाया गया. इस दौरान सभी के चेहरों पर खुशी झलक दिख रही थी।
परिवार ने भी किया सहयोग
खजराना के हैदर से हरि बने शख्स ने बताया कि मैंने आज एक तरह से नया जन्म लिया है. मुझे सनातन धर्म अपनाने में परिवार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा है.बल्कि सहयोग ही मिला है. सनातन धर्म से बहुत पहले से प्रभावित था. मैंने इसका काफी अध्ययन किया है. सनातन धर्म सभी धर्मों को महत्व देता है. इसका न प्रारंभ और अंत है. मैंने आज अंधेरे से उजाले में प्रवेश किया है।
धर्म परिवर्तन के बाद धमकियां
उधर, धर्म परिवर्तन के बाद हरि के पास कट्टरपंथियों के फोन आना शुरू हो गए हैं. उनका आरोप है कि लगातार फोन आ रहे हैं. इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी और अपशब्द कहे जा रहे हैं. इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर मुस्लिम समाज के 8 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है. इनमें इंदौर के खजराना इलाके से एक सहित इंदौर के तीन और बाकी लोग मंदसौर जिले के रहने वाले हैं. इन आठ लोगों में तीन महिलाएं भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved