बिचौली मर्दाना के पास हुए हादसे में घर का इकलौता चिराग भी काल के गाल में समा गया
इंदौर।
बिचौली मर्दाना ब्रिज (Bicholi Mardana Bridge) के पास कल रात हुए सडक़ हादसे (road accidents) में मरे दो युवकों (youth) में एक घर का इकलौता चिराग था जो मजदूरी (wages) कर परिवार की आजीविका चला रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से ब्रिज के पास एक भंगार से भरी गाड़ी खड़ी है। जिसे छोटी क्रेन (small crane) से हटाने का प्रयास भी किया था लेकिन जब नहीं हटी तो उसे वहीं छोड़ दिया गया। कल जिसके कारण दो युवकों की जान चली गई।
कनाडि़य़ा थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद झमरा (Kanadiya police station in-charge Jagdish Prasad Jhamra) ने बताया कि बिचौली मर्दाना (Bicholi Mardana) के पास रात 12 बजे के करीब दो युवक सुनील पिता देवचंद निवासी न्याय नगर सिलीकॉन सिटी (Silicon City) तथा मुकेश पिता चेनसिंह राठौर निवासी पटेल नगर नेमावर रोड़ मजदूरी कर लौट रहे थे। इसी बीच बिचौली मर्दाना ब्रिज (Bicholi Mardana Bridge) के पास अंधेरे में खड़ी गाड़ी में वह बाईक सहित जा घुसे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर दोनों के टिफिन दूर पड़े थे। पुलिस (Police) ने मृतक सुनील के जेब से मिले परिचय पत्र और मोबाइल नंबर के आधार पर परिजनों को खबर की रात को वह एमवाय (MY Hospital) पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि मुकेश परिवार में इकलौता कमाने वाला था उसके परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल था। फिलहाल पुलिस (Police) ने मृग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
सडक़ दुर्घटना में घायल बुजुर्ग ने भी दम तोड़
तेजपुर गड़बड़ी के पास गत दिवस एक ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए 65 वर्षीय राधेश्याम पिता गजानंद भाटी निवासी इंद्रजीत नगर ने आज सुबह उपचार के दौरान एमवाय (MY Hospital) में दम तोड़ दिया। पुलिस (Police) राजेंद्र नगर ने बताया कि राधेश्याम की हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। हालांकि जिस ट्रक से घटना बताई जा रही है। उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved