सावधानी हटी तो ऐसी दुर्घटना घटी…
इंदौर। चालक का ध्यान बंटा और ऐसी दुर्घटना (accident) घटी कि वाहन (vehicle) में सवार दो लोगों की मौत (death) हो गई और 5 लोग खून में लथपथ हो गए। रात को भेरूघाट (Bherughat) हुए इस भीषण सडक़ हादसे (horrific road accident) में इंदौर के मजदूर एक आयशर (Eicher) में सवार होकर बड़वानी के लिए जा रहे थे तभी चालक का ध्यान भटका और वाहन खड़े ट्रक में जा घुसा।
मानपुर पुलिस (Manpur police) ने बताया कि इंदौर के मजदूर एक आयशर (Eicher) में सवार होकर बड़वानी बिजली के पोल खाली करने जा रहे थे। ग्वालू गांव के पास ड्राइवर का गाड़ी चलाने से ध्यान बटा और गाड़ी सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आयशर का अगला हिस्सा बुरी तरह दब गया। आगे चार लोग बैठे थे, जो फंस गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और गाम्रीणों ने फंसे लोगों आयशर (Eicher) का अगला हिस्सा काटकर निकाला। दो अंदर ही दम तोड़ चुके है। जबकि दो की सांसे चल रही थी। पीछे बैठे तीन मजदूर भी घायल हुए है। जिन घायलों को एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया वे मूसाखेड़ी निवासी राकेश पिता प्रहलाद, जगन्नाथ, ओमप्रकाश पिता कालूराम और राहुल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved