निगम भी रह गया भौंचक… 20 हजार का जुर्माना लगाया… व्यर्थ पानी बहाने वालों के खिलाफ भी की कार्रवाई
इंदौर। सुलभ शौचालय के निरीक्षण में निगम को अनोखा मामला दिका, जिसमें अंडे-मटन की दुकान नजर आई, जिसके चलते 20 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोंका गया और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। लोहा मंडी कब्रिस्तान स्थित सुलभ शौचालय के अंदर अंडे और मटन की दुकान चल रही थी, जिस पर एक हजार रुपए का जुर्माना व्यवसायिक के खिलाफ भी ठोंका गया। वहीं मजदूरों के लिए शौचालय नहीं बनाने वाले एक ठेकेदार पर भी 10 हजार जुर्माना ठोंका।
अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर ने बताया कि आज सुबह सीटीपीटी एवं सुलभ शौचालय के निरीक्षण के दौरान लोहा मंडी कब्रस्तान सुलभ शौचालय के अंदर अंडे और मटन रखकर व्यवसाय करने की गतिविधि पाए जाने पर सुलभ शौचालय प्रबंधन को आपत्ति दर्ज कराते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और केयर टेकर को फटकार लगाई तथा अंडे व मटन व्यवसाई के विरुद्ध रु 1000 का तत्काल स्पॉट फाइन किया गया और राशि वसूल की गई तथा सुलभ शौचालय संस्थान के विरुद्ध भी राशि 20 हजार का स्पॉट फाइन करने की कार्रवाई की गई तथा चेतावनी दी गई कि, भविष्य में इस प्रकार की कोई भी गतिविधि सुलभ शौचालय के अन्दर मिली तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए शौचालय के संचालन संधारण से सुलभ संस्थान को हटाने की कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही वॉटर प्लस सर्वे की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त जलप्रदाय श्री अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि किसी भी व्यवसायिक संस्थान या रहवासियो द्वारा पानी को व्यर्थ जैसे वाहनो को धोना, फुटपाथ पर पानी फैलाना, सडको पर पानी फैक कर गंदगी करना आदि द्वारा पानी बहाया जाकर गंदगी फैलाई जाती है तो उनके विरूद्ध प्रथम बार में रूपये 100 व फिर से वही कार्य करने पर द्वितीय बार में रूपये 200 का स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये।
यह भी विदित है कि, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देश पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के पूर्व स्लम एवं निचली बस्तियों में पानी व्यर्थ नही बहाने के लिये जनजागरण अभियान चलाने एवं नलों में टोटियाँ लगाने का अभियान चलाया गया था। झोन 14 वार्ड 85 अंतर्गत प्रजापत नगर एवं साईं बाबा नगर मे रहवासीयो द्वारा सडक़ पर पेयजल फैलाकर अपव्यय करने पर चालानी कार्यवाही की। करते हुए राशि रुपये 100-100 के 11 स्पॉट फाईन किए गए। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय रहवासी व जनप्रतिनिधी रविकांत मिश्रा ने कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया, उन्हे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न नही करने की समझाईश दी गई और निगम द्वारा व्यर्थ पानी बहाने वालो के विरुद्ध सख्ती से स्पाट फाईन की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही सत्त जारी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved