इन्दौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल नगर निगम (Municipal Corporation) के बेलदार असलम (Beldar Aslam) की एक करोड़ 39 लाख की प्रापर्टी (Property) अटैच कर दी। इसके अलावा तीन और अफसर ईडी के रडार पर हैं, जिनमें दो महिला अफसर हैं। सभी की जानकारी ईडी ने कुछ माह पहले लोकायुक्त पुलिस से मांगी थी, जिसमें से कल बेलदार की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई की गई है।
बेलदार के खिलाफ लोकायुक्त चालान नहीं कर पाया पेश
बेलदार असलम के खिलाफ लोकायुक्त ने 2018 में कार्रवाई की थी, जिसकी जांच डीएसपी भदौरिया कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में चालान पेश नहीं हो सका है। बताते हैं कि अभी भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि लोकायुक्त के दस्तावेज को आधार बनाकर ईडी ने बेलदार की संपत्ति अटैच कर दी है। बताते हैं कि बेलदार फिर से नौकरी पर आ गया है और नया ऑफिस खोलकर पुराने काम में लग गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved