• img-fluid

    INDORE : दो महिला अफसरों सहित तीन और की संपत्ति ईडी कर सकता है अटैच

  • July 07, 2021

    इन्दौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कल नगर निगम (Municipal Corporation) के बेलदार असलम (Beldar Aslam)  की एक करोड़ 39 लाख की प्रापर्टी (Property) अटैच कर दी। इसके अलावा तीन और अफसर ईडी के रडार पर हैं, जिनमें दो महिला अफसर हैं। सभी की जानकारी ईडी ने कुछ माह पहले लोकायुक्त पुलिस से मांगी थी, जिसमें से कल बेलदार की प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई की गई है।



    कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस से ईडी ने भ्रष्टाचार में फंसे चार लोगों की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। इन सबके यहां लोकायुक्त ने गत दो साल में छापे की कार्रवाई कर करोड़ों की काली कमाई का खुलासा किया था। इनमें से नगर निगम के बेलदार असलम की संपत्ति अटैच कर दी गई है। इसके अलावा ईडी ने टीएंडसीपी की अनीता कुरोठे, वाणिज्यिक कर विभाग की महिला अधिकारी बाली और जिला खनिज अधिकारी रहे प्रदीप खन्ना की जानकारी लोकायुक्त पुलिस से मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने सभी की जानकारी और उनके यहां से जब्त दस्तावेजों की फोटोकॉपी ईडी को सौंप दी थी। सभी के यहां लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। लोकायुक्त के केस को आधार बनाकर अब तक इनमें से एक के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी अटैच कर दी है। ईडी काले धन को सफेद करने के मामले में किसी अन्य एजेंसी के केस को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज करता है।

    बेलदार के खिलाफ लोकायुक्त चालान नहीं कर पाया पेश
    बेलदार असलम के खिलाफ लोकायुक्त ने 2018 में कार्रवाई की थी, जिसकी जांच डीएसपी भदौरिया कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में चालान पेश नहीं हो सका है। बताते हैं कि अभी भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, जबकि लोकायुक्त के दस्तावेज को आधार बनाकर ईडी ने बेलदार की संपत्ति अटैच कर दी है। बताते हैं कि बेलदार फिर से नौकरी पर आ गया है और नया ऑफिस खोलकर पुराने काम में लग गया है।

    Share:

    मंत्री तय, आज शपथ, नई केबिनेट में 45 पिछड़े मंत्री

    Wed Jul 7 , 2021
    मोदी मंत्रिमंडल का आज विस्तार… सिर्फ एक रिश्तेदार हो सकेगा शामिल नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपनी कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार कर रहे हैं। शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन ((Rashtrapati Bhavan) में होने वाले विस्तार में सभी वर्गों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। शपथ समारोह (oath ceremony) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved