250 किलोवाट का लोड, 1 घंटे में 300 यूनिट बिजली लग रही
इंदौर। विधानसभा चुनाव के (assembly elections) बाद आज नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में अलसुबह से ही चहल-पहल बनी हुई है। कल रात में बिजली (Electricity) की चाकचौबन्द व्यवस्थाएं दिन जैसी रोशनी दे रही थी। पांच फीडर से सप्लाई और 14 जनरेटरों को ऑटोमैटिक चेंजओवर (automatic changeover) मोड पर लगा रखा है।
नेहरू स्टेडियम में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। यहां पर तकरीबन हर घंटे 300 यूनिट बिजली लग रही है। दिन के समय में 250 किलोवाट का लोड यहां पर बिजली सप्लाई में दिख रहा है। कार्यपालन यांत्री डीके तिवारी ने बताया कि बिजली व्यवस्थाएं चाकचौबन्द हैं। स्टेडियम की मेन बिल्डिंग के लोड को आधा-आधा बांट दिया गया है, वहीं मुश्ताक अली और स्टेडियम गेट पर अलग-अलग फीडरों के माध्यम से सप्लाई दी गई है। विपरीत परिस्थितियों में किसी फीडर की बिजली प्रभावित होती है तो ऑटोमैटिक माइक्रोप्रोसेसर चेंजओवर के माध्यम से बिना पता लगे ही सप्लाई शुरू हो जाएगी। सात जनरेटर भी अलर्ट मोड पर रखे गए हैं, वहीं रिजर्व में हर जनरेटर के पीछे एक जनरेटर रखा गया है। कुल 14 जनरेटर स्टेडियम में लगाए गए हैं। प्रत्येक जनरेटर में करीब हर घंटे 20 लीटर डीजल लगेगा। रात के समय बिजली का लोड बढ़ेगा, तब 1 घंटे में 600 यूनिट बिजली की खपत का अनुमान लगाया गया है। नेहरू स्टेडियम में एक दर्जन से ज्यादा इंजीनियर, 30 से ज्यादा लाइन स्टाफ लाइन में मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved