इंदौर। मौसम विभाग ने कल और आज के लिए इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन कल दिनभर में 0.1 इंच बारिश ही हुई। हालांकि जिला स्तर पर बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर पानी आया। देपालपुर में करीब 3 इंच और गौतमपुरा में करीब 2 इंच बारिश रिकार्ड की गई।
शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में दिखा चेतावनी का असर
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह 8.30 से आज सुबह 8.30 के बीच कुल 3.3 मिलीमीटर (0.1 इंच) बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल पर सिर्फ 2 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई। भोपाल मौसम केंद्र ने परसों इंदौर शहर के लिए कल और आज भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। यह चेतावनी इंदौर शहर में तो फीकी रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका साफ असर देखने को मिला। देपालपुर में पिछले 24 घंटों में 2.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं गौतमपुरा में 1.8 इंच बारिश हुई। हातोद में 1.4 इंच और सांवेर में 0.8 इंच बारिश हुई। महू में इंदौर की ही तरह 5 मिलीमीटर वर्षा ही दर्ज की गई।
इंदौर में 10 और देपालपुर में कुल 24 इंच बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष मानसून सीजन में 1 जून से अब तक जिले में इंदौर शहर बारिश के मामले में सबसे पीछे चल रहा है, जहां कुल 10.6 इंच बारिश हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो सर्वाधिक बारिश देपालपुर में 24.5 इंच बारिश हुई है। दूसरे स्थान पर सांवेर में 16.9 इंच, गौतमपुरा में 16.4 इंच, महू में 13.7 इंच और हातोद में 12.1 इंच बारिश रिकार्ड हुई है। इसके साथ जिले में औसत 15.7 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल से तुलना करें, तब भी इंदौर शहर में अब तक 13 इंच बारिश हो चुकी थी, यानी शहर पिछले साल के आंकड़े से भी पीछे चल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तीन दिन बाद तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved