• img-fluid

    INDORE : ड्राइवर को लगी झपकी, पेड़ में घुसी बस

  • January 09, 2021

     

    गुजरात से उत्तरप्रदेश जा रही थी बस, हादसे के वक्त नींद में थे यात्री, खिडक़ी से कूदे…मची भगदड़
    इन्दौर। गुजरात से उत्तरप्रदेश के लिए निकली बस आज सुबह सिरपुर के पास अम्मार नगर के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी सवारियों के अनुसार ड्राइवर उन्हें बता रहा था कि उसे नींद का झोंका आया और उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पेड़ से जा भिड़ी। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में आगे कैबिन में बैठे घायल लोगों में सभी लोकल सवारियां बताई जा रही हैं। घायलों को तुरंत मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।


    अम्मार नगर के रहवासियों की नींद आज सडक़ पर हुए एक जोरदार धमाके के साथ ही खुली होगी। सुबह करीब 7.20 बजे गुजरात से उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाली लम्बी दूरी की सवारियों से भरी बस के ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खोते हुए बस को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। ड्राइवर के अनुसार नींद के कारण झपकी लगने वह बस पर काबू नहीं रख पाया और बस सीधे सडक़ किनारे एक बड़े से पेड़ से जा टकराई। बस के पेड़ से टकराते ही बिजली के खंभे से धमाके के साथ ही चिंगारियां निकलने लगीं। तभी बस में बैठी सवारियों में से किसी ने बोला कि बस में करंट फैल गया। बस इतना सुनते ही बस में बैठी सवारियां खिड़कियों से कूदने लगीं। यह देख वहां पहुंचे रहवासियों ने उन्हें समझाया कि बस में करंट नहीं फैला है, आप घबराएं नहीं। बस में सफर करने वाले लोगों ने बताया कि बस के कैबिन में इन्दौर तक की लोकल सवारियों को ड्राइवर और कंडक्टर ने बैठा रखा था, शायद वही लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के पेड़ से टकराने के मामले में 3 से 4 सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।


    मां की अंत्येष्टि में जा रहा था हादसे के बाद नहीं जा पाऊंगा
    घायल यूपी के बांदा जिले के भागवत यादव ने बताया कि वह मां की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहा था। यादव के अनुसार उसके इंतजार में मां का अंतिम संस्कार रुका हुआ है। इस दुर्घटना के कारण अपनी मां की अंत्येष्टि में शामिल न होने का मलाल मुझे जीवनभर रहेगा। वहीं इसी प्रकार छुट्टी में घर जाने वाला रमेश कुमार भी अव्यवस्था को कोसता रहा, क्योंकि घायलों के अलावा उनकी सुध लेने वाला वहां कोई नहीं था।


    नींद से जागा तो बिजली के तारों से चिंगारी निकल रही थी
    अंकलेश्वर से कानपुर जा रहे आदित्यकुमार मिश्रा ने बताया कि हम तीन दोस्त अपने घर लौट रहे थे। सुबह का समय होने के चलते हम सीट पर ही सो रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज आगे से आई तो उसने नींद से जागते हुए खिडक़ी से बाहर देखा तो बिजली के तारों से चिंगारियां निकल रही थीं। मैंने सोचा कि कहीं बस में करंट न फैल जाए, इसलिए खिडक़ी से कूदने के चक्कर में मुझे पैर में चोट लग गई। इस घटना से मैं बहुत डर गया।


    अल्ला ने पेड़ को फरिश्ता बना कर खड़ा कर रखा था
    बिरयानी का ठेला लगाने वाले मौलाना इस हादसे में बाल-बाल बचा। मौलाना का कहना है कि वह बस में सवार नहीं था, जहां हादसा हुआ उसके पास बिरयानी का ठेला लगाता है। बस इतनी रफ्तार में थी कि अगर वह पेड़ से नहीं टकराती तो मुझे और अन्य लोगों को कुचलते हुए निकलती। मौलाना ऊपरवाले का शुक्रिया करते हुए नहीं थक रहा था। हालांकि उसे किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन हादसे की दहशत चेहरे पर साफ देखी गई।

     

    Share:

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन स्थिर

    Sat Jan 9 , 2021
    नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। कल भी दोनों ईंधन दो दिन की तेजी के बाद स्थिर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट के दाम 54 डॉलर के ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved