इंदौर। अधिकारों की राह अपने मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार (my health my right) थीम पर आयोजित किया जा रहे विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) पखवाड़े (पखवाड़े) के अंतर्गत आज एमवाय अस्पताल से जनजागरूकता रैली (Public awareness rally) का आयोजन किया गया। इंदौर शहर के 10 नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बैनर-पोस्टर (Banners-posters) के माध्यम से जनजागरूकता की अलख जगाई।
सुरक्षा में ही है भलाई…
यही है जीवनभर की कमाई, सुरक्षा में ही है भलाई… सभी गर्भवती महिलाएं एचआईवी की जांच जरूर कराएं… रोग से लड़ो रोगी से नहीं… जैसे बैनर-पोस्टर छात्राओं ने तैयार किया और देश को 2030 तक एचआईवी से मुक्त करने के लिए रेड रिबन रंगोली भी तैयार की। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नीति निर्माताओं, नागरिक, समाज, समुदायों, युवाओं और विकास भागीदारों को एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाना है।
5000 से ज्यादा एक्टिव मरीज
सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे इस पखवाड़े की शुरुआत एनएसीओ के थीम गीत के लाइव प्रदर्शन से की गई, जिसके लिए इंदौर में भी बड़ा आयोजन किया गया, जिसमें प्रेरणादायक कहानियां और एनएसीओ के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र, सामुदायिक जुड़ाव और अभियान उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक अभिनव प्रदर्शनी शामिल थी। अभियान को आगे बढ़ते हुए इंदौर जिले में 5000 से ज्यादा एक्टिव मरीजों पर विशेष नजर रखकर कॉलेज में भी जागरूकता का काम किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved