img-fluid

इंदौर: एक्शन में संभागायुक्त, MY के अब MTH के डाक्टरों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

August 03, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) के संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया (Divisional Commissioner Malsingh Bhaiyadia) पदभार संभालने के बाद पहले दिन से एक्शन में हैं। बुधवार को उन्होंने एमवायएच (MYH) में दौरा किया और सीट पर न मिलने वाले आठ डाक्टरों को नोटिस दिया। इसके बाद आज एमटीएच हॉस्पिटल (MTH Hospital) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही संभागायुक्त द्वारा जानकारी मांगी जाने पर अपूर्ण जानकारी देने, रिकॉर्ड का विधिवत संधारण नहीं करने, मेडिसिन एवं अन्य सामाग्रियों की आमद एवं वितरण पंजी विधिवत संधारित नहीं करने जैसी कई खामियां पाई गई। इस पर संभागायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।


संभागायुक्त के निर्देश पर महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने संबंधित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा दो दिवस में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल के जिन चिकित्सकों/कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है उनमें आयुष्यमान मित्र सुमन भारती, आर.एस.ओ. डॉ.रोहिणी, आर.एस.ओ. डॉ. रिया, कॉर्डिनेटर पारुल जैन, लैब टेक्नीशियन अनुपम डिकैम्प, सहायक प्राध्यापक डॉ.एस.एन. लहरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर अजय, आर.एस.ओ. एवं प्रभारी रेस्ट रूम डॉ. दीपक तिवारी तथा नर्सिग ऑफीसर सुनीता शामिल है।

Share:

इंदौर ट्रैफिक को मिले 4 नए एसीपी

Thu Aug 3 , 2023
इंदौर। इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) को अपने 4 जोन के लिए 4 नए एसीपी मिले है। जोन 1 में पदस्थ अजीत सिंह चौहान (Ajit Singh Chauhan) का तबादला ग्वालियर (Gwalior) हुआ है। जोन 2 में पदस्थ बसंत कौल प्रमोशन के बाद भोपाल गए है। जोन 4 में पदस्थ अरविंद तिवारी की भी पदोन्नति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved