इंदौर। जिले (Indore district’s) के खतरनाक पिकनिक स्पॉटो ( dangerous picnic spot) में शुमार वाचू पाइंट (Watchu Point) पर इन दिनों पर्यटकों (Tourists) की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
यहां लोग जान जोखिम में डालकर पिकनिक मनाने के लिए जा रहे हैं। पहाड़ी पर जाकर जहां से लोग नजारे देखते हैं, वहां लगे सीमेंट के खंभों में तार है ही नहीं। नीचे सैकड़ों फीट गहरी खाई है। अगर कोई पर्यटक यहां से फिसलता है तो सीधे गहरी खाई में गिरेगा। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। यहां का सेल्फी पाइंट भी एक पिलर पर बना हुआ है, जो खाई में बनाए गए एक खंभे पर टिका है। भूस्खलन की स्थिति में भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved