इंदौर। कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) एवं निगम आयुक्त (Corporation Commissioner) शिवम वर्मा (shivam verma) ने बताया कि भारत सरकार (Government of India) के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवें नेशनल वाटर अवार्ड (National Water Award) के अंतर्गत इंदौर जिले को वेस्ट जोन में पुनः सर्वश्रेष्ठ जिले का अवार्ड मिला है उक्त अवार्ड वर्षा जल संचयन, जलीय संरचनाओं के संरक्षण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उपचारित जल के पुन: उपयोग एवं जल संरक्षण संबंधित विभिन्न कार्यों के दृष्टिगत उक्त अवार्ड इंदौर जिले को मिला है।
नेशनल वाटर अवार्ड के लिए नगर पालिक निगम इंदौर एवं जिला पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से प्रविष्टि की गई थी तथा शहरि व ग्रामीण क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण कार्यो के लिए पांचवा नेशनल वाटर अवार्ड बेस्ट जोन में इंदौर जिले को मिला है, उल्लेखनीय है कि नेशनल वाटर अवार्ड का असेसमेंट करने आई सेंट्रल वॉटर कमिशन की टीम ने निगम द्वारा किए गए विभिन्न तालाबों की कैचमेंट चैनल के चौड़ीकरण व गहरीकरण एवं उपचारित जल के पुनर उपयोग संबंधित कार्यों को सराहा था। उक्त अवार्ड महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदान किया जावेगा, इसके पूर्व पूर्व नगर पालिका निगम इंदौर को भी सर्वश्रेष्ठ नगरी निकाय बेस्ट जॉन की श्रेणी में अवार्ड मिल चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved