• img-fluid

    110 फीसदी से ज्यादा हो गई इंदौर जिले में बारिश

  • September 15, 2020


    देपालपुर में सर्वाधिक 47 इंच पार… दामिनी एप बचाएगी आकाशीय बिजली के प्रकोप से
    इंदौर। बीते 24 घंटे में तो हालांकि 1.2 मिमी ही बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है, लेकिन अभी तक जिले में 110 प्रतिशत सामान्य बारिश हो गई। सर्वाधिक बारिश देपालपुर में साढ़े 47 इंच तक दर्ज की जा चुकी है। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों ने किसानों के साथ-साथ जनता को भी अपने मोबाइल में दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है, जो आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान देता है, जिससे गिरने वाली बिजली से बचा जा सकता है। 30 से 40 मिनट पहले बिजली गिरने की चेतावनी इस मोबाइल ऐप पर प्राप्त हो सकती है।
    कलेक्टोरेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष जिले में 1 जून से लेकर आज दिनांक तक इंदौर तहसील क्षेत्र में 1069.50 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 877.15 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1059.20 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 1187 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 1062.50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।  गत वर्ष इस अवधि में इंदौर तहसील क्षेत्र में 1145.70 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 955.90 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1030.40 मिलीमीटर, देपालपुर क्षेत्र में 1368.60 मिलीमीटर और गौतमपुरा क्षेत्र में 1271.90 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एसके बड़ोदिया तथा मौसम वैज्ञानिक रवीन्द्र सिकरवार ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित किया गया दामिनी ऐप आकाशीय बिजली का सटीक पूर्वानुमान देता है । इस मोबाइल ऐप की मदद से बिजली गिरने के 30 से 40 मिनट पहले ही चेतावनी मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी। यह ऐप अपने स्थान से 40 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र में  बिजली गिरने की जानकारी देता है।

    Share:

    प्रीमियर लीग : चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराया

    Tue Sep 15 , 2020
    लंदन। चेल्सी ने ब्राइटन को 3-1 से हराकर यहां चल रहे प्रीमियर लीग 2020-21 सीजन में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। चेल्सी के लिए जोर्जिन्हो, रीस जेम्स और कर्ट ज़ौमा ने गोल किया, जबकि लिएंड्रो ट्रोस्र्ड ने ब्राइटन के लिए एकमात्र गोल किया। इस मुकाबले में चेल्सी ने आक्रामक शुरुआत की। मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved