• img-fluid

    मातृ वंदना का लाभ दिलाने में इंदौर जिला पिछड़ा

  • September 24, 2024

    • पिछले दो साल टारगेट से ज्यादा को दिलाया लाभ
    • 8 लाख पारिवारिक आय के बाद घटे मामले, दूसरे बच्चे पर भी मिल रही सहायता

    इंदौर (Indore)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ दिलाने के लिए पात्रता मापदंडों मेंं वृद्धि और आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता किए जाने के बाद इंदौर जिला अपने टारगेट से पिछड़ता नजर आ रहा है। पिछले तीन सालों में उम्मीद से अधिक सफलता हासिल करने के बाद इंदौर को इस वर्ष टारगेट भी छूना मुश्किल नजर आ रहा है। भारत सरकार द्वारा महिलाओं को मातृत्व अवकाश के साथ-साथ पहली और दूसरी डिलेवरी पर मातृत्व लाभ राशि दी जाती है, जिसकी पात्रता की श्रेणी में सुधार करते हुए पिछले साल से दूसरा बच्चा बालिका होने की सूरत में भी लाभ दिलाए जाने की घोषणा के बाद मामलो में बढ़ोतरी होना थी, लेकिन आंकड़ों में कमी का कारण अधिक आय सामने आ रही है।

    मिशन शक्ति के अंतर्गत जारी किए गए दिशा निर्देशों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाएं, गरीबी रेखा राशनकार्डधारी महिलाएं, आयुष्मान की पात्र महिलाएं, ईश्रमकार्डधारी महिलाएं, किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिला हितग्राही, मनरेगा जाबकार्डधारी महिलाएं, गर्भवती और धात्री आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता को इस योजना में लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 8 लाख प्रतिवर्ष से कम शुद्ध पारिवारिक आय वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिलाया जाना है, लेकिन शहरी क्षेत्र में पारिवारिक आय 8 लाख से अधिक निकलने के कारण कई महिलाएं लाभ की जद से बाहर हो गई हैं।


    यह है तीन साल का आंकड़ा
    महिला बालविकास विभाग इंदौर को दिए गए टारगेट और अचीवमेंट के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 2021-22 में 34982 महिलाओं का टारगेट दिया गया था। जिस पर उम्मीद से अधिक सफलता हासिल करते हुए कर्मचारियों ने 35257 महिलाओं को योजना के तहत 6-6 हजार की राशि उपलब्ध कराई थी, जबकि 2022-23 में जिला 34998 के टारगेट को भी नहीं छू पाया था और मात्र 30579 महिलाओं को लाभ दिला सका। शासन ने 2023-24 में योजना में महिलाओं को अधिक लाभ दिलाने की दिशा में काम किया और ऐसी महिलाए,ं जिन्हें दूसरे बच्चे के रूप में बेटी पैदा हुई है, उन्हें भी इस योजना के लिए पात्र घोषित किया गया है।

    दो बार लाभ दिलाया
    2023-24 के आंकड़ों के अनुसार पहली व दूसरी किस्त पाने वाली महिलाओं की सूची में क्रमश: 31565 व 12938 महिलाओं को लाभ दिलाया जाना चिन्हित किया गया था, लेकिन विभाग पिछले वर्ष भी पहली डिलेवरी वाली 23359 महिलाओं व दूसरी बार गर्भवती हुई 11650 महिलाओं को ही लाभ दिला पाया था। इस वर्ष के अब तक के आंकड़ों के आधार पर विभाग 50 प्रतिशत ही काम पूरा कर सका है। प्रथम डिलेवरी वाली 35165 व दूसरी बार भी बेटी को पैदा करने वाली 13594 का टारगेट विभाग को दिया गया है, जिसमें से अब तक कुल 15066 को लाभ मिला है।

    Share:

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया इंडियन कोस्ट गार्ड कमांडर्स के 41वें सम्मेलन का उद्घाटन

    Tue Sep 24 , 2024
    नई दिल्ली। रक्षा मंत्री (Defense Minister ) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को तटरक्षक मुख्यालय (Coast Guard Headquarters) में कमांडरों (Commanders) के 41वें सम्मेलन (41st Conference) का उद्घाटन ( inaugurated) किया। अपने संबोधन में उन्होंने तटरक्षक कमांडरों के साथ राष्ट्रीय (National) और समुद्री सुरक्षा (maritime security) से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। 26 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved