• img-fluid

    इंदौर: कृष्णबाग कॉलोनी में जिला प्रशासन द्वारा अवैध मकानों पर रिमूवल की कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

  • August 06, 2024

    इंदौर। पिछले दिनों न्याय नगर संस्था (Municipal institution of justice) की कृष्णबाग कॉलोनी (Krishnabagh Colony) में जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा अवैध मकानों (Illegal houses) पर रिमूवल की कार्रवाई की गई थी, लेकिन पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें सभी रहवासियों को एक बड़ी जीत मिली है। अब न्याय नगर के कृष्णबाग कॉलोनी में कोई कार्रवाई नहीं होनी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे (Stay) के बाद सभी रहवासियों ने राहत की सांस ली है।

    26 जुलाई को अतिक्रमण वाले दिन भी स्टे के बावजूद मकानों को तोड़ने के मामले में हाईकोर्ट ने एसडीएम, तहसीलदार को नोटिस जारी किए थे, जिसमें जिला प्रशासन ने 26 जुलाई को यहां पर 15 मकानों पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की थी। इनमें से पांच मकान ऐसे थे, जिन पर स्टे था। इसके बावजूद उन्हें तोड़ा गया।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    न्याय नगर संस्था की जमीन पर बने 16 अवैध मकानों को हटाने पर लगा स्टे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। बताया जाता है कि न्याय नगर में एक खसरे की 77 हजार वर्गफीट जमीन पर 71 मकान अवैध रूप से बना लिए गए थे। हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश पर पिछले सप्ताह 12 से 13 मकान तोड़े गए थे। इसके बाद रहवासियों ने सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त को सुनवाई का हवाला दिया दिया था।

    ऐसे चला था मिलीभगत का खेल
    न्याय नगर में श्रीराम बिल्डर्स की जमीन पर संस्था के कर्ताधर्ताओं ने प्लॉट बेचकर करोड़ों रुपए कमाए। प्लॉट बिके, उन पर करीब 20 वर्ष में 71 मकान बने, तब निगम के किसी भी अफसर ने आपत्ति नहीं ली। बाद में राजस्व विभाग ने टैक्स वसूलना शुरू किया, तो भी किसी अफसर ने आपत्ति नहीं जताई। अब जब अदालत ने कहा कि यह जमीन श्रीराम बिल्डर्स की है तो प्रशासन, पुलिस और निगम के अफसर बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण तोड़ने पर आमादा हैं, जबकि आमजन से धोखाधड़ी करने वाले न्याय नगर संस्था के मनोज नागर, कमल सोलंकी और राजेश राठौर खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं निगम के बिल्डिंग अफसर और राजस्व अफसरों की लापरवाही को भी अनदेखा किया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि मामले में प्रशासन, पुलिस, निगम अफसर और भू-माफियाओं की मिलीभगत होने से रहवासियों पर गाज गिर रही है।

    Share:

    'रिश्वत लेते हैं हज कमेटी के अधिकारी', भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर असदुद्दीन ओवैसी ने की CBI जांच की मांग

    Tue Aug 6 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा में मंगलवार (6 अगस्त) को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हज कमेटी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. ओवैसी ने सदन में जोर देकर कहा कि हज कमेटी में गंभीर भ्रष्टाचार चल रहा है और इसकी निष्पक्ष जांच के लिए CBI जांच होना चाहिए. ओवैसी ने जोर देकर कहा कि हज यात्रियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved